Flipkart Big Billion Days Sale Mein En Device Par Mil Raha Hai Ye Offer – इन इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस पर मिल रहा है ये ऑफर

फ्लिकार्ट की The Big Billion Days Sale आज रात 12 बजे से शुरु होने जा रही है। जो प्राइम मेम्बर के लिये आज से शुरु हो जायेगी। इस सेल में फ्लिपकार्ट Axis Band और ICICI Bank के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर बहुत अच्छा डिस्काउण्ट दे रहा है। साथ ही साथ iPhone, Realme, Samsung आदि की डिवाइस पर छूट भी दे रहा है। तो चलिये जानते हैं कि फ्लिपकार्ट इन कंपनी की डिवाइस पर क्या क्या ऑफर दे रहा है।

POCO F3 GT 5G

फ्लिपकार्ट POCO F3 GT 5G स्मार्टफोन पर लगभग 6000/- रुपये की छूट दे रहा है। इस मोबाइल फोन की कीमत 32,999/- रुपये है जो आपको 26,499/- रुपये में उपलब्ध हो रहा है। अगर बात करें इसके स्पेसाफिकेशन्स की तो इस फोन में आपको Dimensity 1200 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 64MP+8MP+2MP के तीन रियर या बैक कैमरे और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अगर बात करें Poco F3 GT 5G स्मार्टफोन के बैटरी की तो इसमें 5065 mAh की बड़ी बैट्ररी दी गयी है।

POCO M3 Pro 5G

वहीं POCO M3 Pro 5G स्मार्टफोन जिसकी कीमत 15,999/- रुपये है यह आपको फ्लिपकार्ट पर 14,499/- रुपये में उपलब्ध हो रहा है। अब अगर बात करें इस मोबाइल फोन के स्पेसीफिकेशन्स की तो इसमें MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 40MP+2MP+2MP का रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है।

Samsung Galaxy F42 5G

Samsung Galaxy F42 5G मोबाइल फोन आपको 17,999/- रुपये तक इस सेल में उपलब्ध हो सकता है। अगर बात करें इस फोन के स्पेसीफिकेशन्स के बारे में तो यह फोन MediaTek Dimensity 700 processor के साथ आता है। इस फोन में 64MP+5MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जबकि इसका फ्रंट कैमरा 8 MP का दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में बड़ी बैट्ररी का प्रयोग किया गया है जो 5000 एमएएच की लीथियम ऑयन बैटरी है।

Samsung F62

वहीं Samsung F62 mobile phone जिसकी कीमत 29,999/- रुपये है यह आपको इस सेल में 17,999/- रुपये में उपलब्ध हो रहा है। अगर बात करें इस फोन के स्पेसीफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में तो यह तो इस फोन में सैमसंग का Exynos 9825 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है साथ ही साथ यह फोन 64MP+12MP+5MP+5MP के चार रियर कैमरों के साथ आता है वहीं दूसरी तरफ इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में बड़ी से भी बड़ी बैट्ररी मतलब कि 7000 एमएएच की बैट्ररी का प्रयोग किया गया है।

Realme 8i

अब अगर बात करें Realme 8i फोन की तो इस स्मार्टफोन की कीमत 15,999/- रुपये है जो आपको 11,999/- रुपये का मिल रहा है। इस फोन में Helio G96 processor के साथ 50MP+2MP+2MP का रियर कैमरा के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। साथ ही साथ इस फोन में 5000 एमएएच की बैट्ररी दी गयी है।

Realme 8 5G

वहीं Realme 8 5G smartphone जिसकी कीमत 18999/- रुपये है मात्र रुपये 17,499/- में जिसमें आपको MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ 48MP+2MP+2MP का बैक कैमरे के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।

Realme GT ME

Realme GT ME जिसकी कीमत 26,999/- रुपये है मात्र 19,999/- रुपये में मिल रहा है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ 64MP+8MP+2MP का बैक कैमरे के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। यह 4300 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।

Realme X7 Pro

Realme X7 Pro फोन की कीमत 32,999/- रुपये है और यह आप 27,999/- में आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस फोन में MediaTek Dimensity  1000 प्रोसेसर के साथ 64MP+8MP+2MP+2MP का क्वाड कैमरे के साथ 32 MP का फ्रंट कैमरा, 12 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट की सुपर ऐमोएलईडी डिस्प्ले के साथ 65W की सुपर डर्ट चार्जिंग मिल रही है। 

iPhone SE

अब यदि बात करें flipkart big billion days sale में iPhone की तो iPhone SE मोबाइल फोन आप 25,999/- रुपये में प्राप्त कर सकते हैं जबकि इस फोन की कीमत 39,900/- रुपये है। यह फोन 3rd Generation A13 Bionic Chip Processor के साथ आता है जिसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।

तो हो जाइये तैयार Flipkart The Big Billion Days Sale में खरीददारी करने के लिये।

All Image Credit : Flipkart.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *