आईफोन 12 पर मिल रहा है आज तक की सबसे बड़ी छूट। जल्दी करें मौका हाथ से निकल न जाये।

आज के समय में iPhone खरीदना सबका सपना होता है क्योंकि आईफोन की बात ही कुछ अलग है। लेकिन iPhone महँगा होने की वजह से कुछ लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं।

परन्तु यह सपना आपका आज पूरा हो सकता है क्योंकि Flipkart आपके लिये आईफोन 12 पर भारी डिस्काउण्ट लेकर आया है जिससे आप आईफोन को खरीदने की सोच सकते हैं।

Flipkart का यह ऑफर iPhone 12 के 128GB और 64GB के वैरियंट के साथ आया है जिसमें Flipkart आपको बहुत भारी डिस्काउण्ट दे रहा है।

iPhone 12 64GB variant :

Iphone 12

इस फोन के 64जीबी वैरियंट जिसकी कीमत 65,900/- रुपये है, इस फोन को आप मात्र 51,999/- रुपये में खरीद सकते हैं। कीमत जानने के लिये यहाँ क्लिक करें।

iPhone 12 128GB variant :

Iphone 12

वहीं दूसरी ओर iPhone 12 के 128जीबी वैरियंट जिसकी कीमत 70,900/- रुपये है, इस फोन को आप मात्र 56,999/- रुपये में खरीद सकते हैं। कीमत जानने के लिये यहाँ क्लिक करें।

ये भी पढ़ें : Best streaming camera for pc – ये हैं बेस्ट बजट स्ट्रीमिंग वेबकेम

नोट : यह ऑफर कुछ color variant पर उपलब्ध है।

तो इंतजार किस बात का? जल्दी कीजिये, कहीं यह ऑफर हाथ से निकल न जाये। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करना न भूलें।

Image Credit : Flipkart

2 thoughts on “iPhone 12 128 GB only Rs.56,999 – iPhone 12 पर सबसे बड़ा डिस्काउण्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *