यदि आप PAN Card और Aadhar Card का प्रयोग कर रहे हैं और अभी तक आपने अपने PAN Card को Aadhar Card से लिंक नहीं किया है तो सावधान हो जायें। ये आपको दिक्कत में डाल सकता है। वो कैसे चलिये बताते हैं?

Importance to link PAN Card with Aadhar Card :
Income Tax department ने यह आवश्यक कर दिया है कि जो व्यक्ति PAN Card का प्रयोग कर रहा है, उसे 31 मार्च 2023 से पहले अपने PAN Card को Aadhar Card के साथ जरुर कनेक्ट कर लेना चाहिये। अन्यथा उसके PAN Card को अमान्य कर दिया जायेगा।
यानि कि यदि आपका पेन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप अपने पेन कार्ड के प्रयोग नहीं कर पायेगें। जिससे कि जहाँ-जहाँ पेन कार्ड का प्रयोग होता है, उन सभी सर्विस का प्रयोग आप नहीं कर पायेंगे।
आसान भाषा में आपका PAN Card बेकार हो जायेगा और आपकी सभी तरह की सर्विस रुक जायेंगी। इसलिये 31 मार्च 2023 से पहले अपना पेन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक अवश्य कर लें।
Methods to connect Adhar Card PAN Card link :
Aadhar se pan card link बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। Pan with aadhaar लिंक आपको स्टेप्स वाइज़ स्टेप्स नीचे बताया जा रहा है।
How to link PAN Card and Aadhar Card via Online?
1. सबसे पहले आप Income Tax Department of India की ऑफीशियल वेबसाइट eportal.incometax.gov.in OR incometaxindiaefiling.gov.in को ब्राउजर में ऑपन कर लें।
2. अब यदि आपने पहले से Registration नहीं किया हुआ है तो सबसे पहले आप अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।
3. User ID आपकी PAN Card या Aadhar Card नम्बर है।
4. अब आपको अपना User ID, Password और Date Of Birth को अंकित करना है।
5. अब एक पॉप-अप नॉटिफिकेशन स्क्रीन पर दिखाई देगा जो आधार कार्ड को पेन कार्ड से लिंक करने का होगा।
6. यदि कोई नॉटिफिकेशन नहीं आता है तो आपको Homepage के बाई तरफ Quick Links पर क्लिक करना है।
7. अब “Link Aadhar” ऑप्शन पर क्लिक करें।
8. अब आपको अपना PAN Number, Aadhar Number और नाम को सही सही भरना है।
9. यदि लागू हो तो “I have only year of birth in Aadhaar card” बॉक्स को सही का निशान लगायें।
10. अब आपको जो Captcha Code दिखाई दे रहा है, उसे वैरीफाई करने के लिये भरें।
11. अब यदि आपने जो भी डिटेल्स भरी हैं, वे PAN Card और Aadhar Card से मैच कर जाती हैं तो आपके पास एक Confirmation Notification आयेगा जो आधार कार्ड और पेन कार्ड को सफलता पूर्वक लिंक करने का होगा।
12. इस तरह आपका PAN Card, Aadhar Card से सफलता पूर्वक लिंक हो चुका है।
ये भी पढ़ें : Top 10 Best Mobile Games Which Can Play Anywhere - टॉप 10 बेस्ट मोबाइल गेम्सHow to link Aadhar Card with PAN Card via SMS?
1. सबसे पहले अपने फोन का Messaging App को ऑपन करें।
2. फिर एक मैसेज को दिये गये फॉर्मेट में टाइप करें जो है, UIDPAN (space) 12-अंकों का Aadhar Number (space) 10-अंकों का PAN Number.
3. अब इस मैसेज को अपने Registered Number से 567678 या 56161, इनमें से किसी एक नम्बर पर भेज दें।
4. अब आपको एक Confirmation Message आयेगा जो आधार कार्ड और पेन कार्ड को सफलता पूर्वक लिंक करने का होगा।
5. इस तरह आप मैसेज द्वारा भी PAN Card और Aadhar Card को लिंक करवा सकते हैं।
Links :
यदि किसी भी वेबसाइट को ऑपन होने में दिक्कत हो तो आप इन वेबसाइट्स से भी अपने आधार कार्ड को पेन कार्ड के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
- http://eportal.incometax.gov.in
- http://incometaxindiaefiling.gov.in
- http://utiitsl.com
- http://egov-nsdl.co.in
आप pan aadhaar link status check करके पता कर सकते हैं कि आपका पेन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करना न भूलें।