मोबाइल में उपस्थित खतरनाक ऐप्स के बारे में इस तरह पता करें – Know harmful Android Apps installed in your mobile phone
Harmful android apps को आपने अपने फोन में डाउनलोड करके रखा है, ये आपको कैसे पता चलेगा? लेकिन आज आप स्वंय पता कर सकते हैं कि आपके मोबाइल फोन में कौन-कौन से harmful android apps download / installed हैं?
हम सभी android mobile phone का प्रयोग, लगभग हर समय करते रहते हैं और एंड्रायड फोन का प्रयोग करने वाले सबसे ज्यादा हैं। परन्तु हम यह नहीं जानते कि अपने mobile में कौन-कौन से harmful android apps को डाउनलोड करके रखा है? लेकिन आज आप स्वंय पता कर सकते हैं कि आपके मोबाइल फोन में कौन-कौन से harmful android apps download / installed हैं?

Harmful Android Apps क्या है?
अब आपके दिमाग में यह जरुर आ रहा होगा कि android apps भी harmful हो सकते हैं क्या? तो इसका उत्तर है हाँ, बहुत से ऐसे android apps होते हैं जो आपके मोबाइल फोन में उपस्थित रहते हैं परन्तु ये सब आपको नुकसान पहँचा सकते हैं।
अब नुकसान कैसे पहुँचायेंगे ये ऐप्स? तो इस तरह के android apps आपके फोन की सहायता से चोरी करते रहते हैं और यह चोरी फोटोज़ की हो सकती है, आपके द्वारा प्रयोग किये जाने वाले mobile apps में बैंक अकाउण्ट की हो सकती है या फिर किसी भी तरह की प्राइवेसी की हो सकती है।
कैसे पहचाने इस तरह के इन Apps को ?
वैसे अब सभी देश की सरकारें इस तरह के harmful android apps पर नजर रखें हुये हैं और समय-समय पर इन ऐप्स को बैन करती रहती हैं लेकिन प्रतिदिन नये-नये ऐप्स यूजर्स के लिये उपलब्ध होते रहते हैं। और प्रतिदिन यूजर्स इन ऐप्स को डाउनलोड भी करते हैं। Google Play Store इन ऐप्स को हटाता रहता है।
ये भी पढ़ें : Phone heats up quickly then do this : अगर फोन जल्दी गर्म होता है तो ये काम करें
अगर आपने अभी तक अपने Google Play Store की इस Setting को Enable नहीं किया है तो जल्द से जल्द enable कर लेना चाहिये जिससे इस तरह के dangerous apps को आप अपने फोन में download करने से बच सकें और आपके data को किसी भी तरह का कोई नुकसान न हो।
Google Play Store Setting :
Google Play Store और अपने मोबाइल को इस तरह के harmful android apps से बचाने के लिये, नीचे बताई गई setting को Step wise फॉलो करें।
Step 1 : सबसे पहले अपने Google Play Store को Open करें।

Step 2 : अब अपनी Profile Icon पर क्लिक करें।

Step 3 : क्लिक करने के बाद Play Protect ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 4 : अब आपको दाँयी ओर ऊपर की तरफ Setting ऑप्शन दिखाई देगा। इस सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 5 : अब इसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई देगें। इन दोनों ऑप्शन को Enable / ON कर दें।

Step 6 : अब Back button पर क्लिक करें।
Step 7 : यहाँ आपको Scan बटन दिखाई देगा। इस Scan बटन पर क्लिक करें। यह आपके mobile phone में उपस्थित harmful android apps को Scan करेगा और आपको सूचित कर देगा।

अब अगर आप उन ऐप्स को रखना चाहते हैं तो ये आपके ऊपर निर्भर करता है, नहीं तो ऐसे ऐप्स को Uninstalled कर दें।
तो इस तरह आप अपने फोन को और अपने mobile phone में उपस्थित data को आसानी से सुरक्षित रख सकते हैं।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो और इसी तरह के शानदार आर्टिकल पढ़ने के लिये, हमें Facebook पर अवश्य फॉलो करें।
Very interesting blog. Alot of blogs I see these days don’t really provide anything that I’m interested in, but I’m most definately interested in this one. Just thought that I would post and let you know.
This is just the information I am finding everywhere. Thanks for your blog, I just subscribe your blog. This is a nice blog.. https://ridomovies.com
I know this is one of the most meaningful information for me. And I’m animated reading your article. But should remark on some general things, the website style is perfect; the articles are great. Thanks for the ton of tangible and attainable help.
This is such a great resource that you are providing and you give it away for free. I love seeing blog that understand the value of providing a quality resource for free
123movies