Activision’s decision to wind down COD Warzone Mobile : एक्टिविज़न ने कॉल ऑफ़ ड्यूटी वॉरज़ोन मोबाइल को बंद करने का किया फ़ैसला

ऐक्टिविज़न ने घोषणा की है कि वह Call Of Duty Warzone Mobile के सपोर्ट को धीरे-धीरे बंद कर रहा है और गेम को 18 मई से ऐप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया जाएगा। यह फैसला इस पॉपुलर बैटल रॉयल गेम के मोबाइल वर्ज़न के छोटे से सफर का अंत होगा।
COD Warzone Mobile प्लेयर्स के लिए अहम तारीखें :
– 18 मई : COD Warzone Mobile को डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं रखा जाएगा। नए प्लेयर्स इस तारीख के बाद गेम इंस्टॉल नहीं कर सकेंगे।
– 30 मई : सर्वर परमानेंट बंद हो जाएंगे, जिसके बाद सभी प्लेयर्स का एक्सेस खत्म हो जाएगा।
– इन-गेम खरीदारी तुरंत बंद : अब ऐप के अंदर COD पॉइंट्स या बंडल्स नहीं खरीदे जा सकते।
जिन प्लेयर्स ने पहले से गेम इंस्टॉल कर रखा है वे 30 मई तक खेल सकते हैं। हालांकि, सर्वर बंद होने के बाद वारज़ोन मोबाइल से जुड़ी सभी प्रोग्रेस, स्किन्स और अनलॉक्स हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगी। Activision ने स्पष्ट किया है कि ये आइटम वारज़ोन (PC/कंसोल) या मॉडर्न वॉरफेयर III सहित अन्य कॉल ऑफ ड्यूटी टाइटल्स में ट्रांसफर नहीं होंगे।
ऐक्टिविज़न ने यह फैसला क्यों लिया?
ऐक्टिविज़न ने मौजूदा और आने वाले प्रोजेक्ट्स पर फोकस बढ़ाने को इस शटडाउन की मुख्य वजह बताया है। हालांकि कंपनी ने विस्तार से नहीं बताया लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार संभावित कारण हैं :
1. संसाधनों का पुनर्वितरण : लाइव-सर्विस मोबाइल गेम को मेंटेन करना महंगा है। मॉडर्न वॉरफेयर III के कंटेंट अपडेट्स आने वाले नए कॉल ऑफ ड्यूटी गेम के चलते टीम्स को शिफ्ट किया जा रहा है।
2. मुकाबला : वारज़ोन मोबाइल को PUBG मोबाइल, COD मोबाइल और फोर्टनाइट जैसे गेम्स से टक्कर मिली। ब्रांड पावर के बावजूद यह गेम प्लेयर्स को लंबे समय तक बनाए रखने में नाकाम रहा।
3. टेक्निकल दिक्कतें : प्लेयर्स ने बग्स, सर्वर इश्यूज़ और पुराने डिवाइस पर ऑप्टिमाइज़ेशन की समस्याओं की शिकायत की थी।
Stellar Blade PC Version Pre-Order Now : स्टेलर ब्लेड के पीसी वर्ज़न के लिये प्री-आर्डर कैसे करें?
प्लेयर्स अब क्या कर सकते हैं?
– बचे हुए COD पॉइंट्स खर्च करें : 30 मई से पहले इन-गेम करेंसी का इस्तेमाल कर लें क्योंकि यह दूसरे गेम्स में ट्रांसफर नहीं होगी।
– डेटा बैकअप लें : प्रोग्रेस ट्रांसफर तो नहीं होगी लेकिन स्टैट्स या यादों के लिए स्क्रीनशॉट्स या वीडियो सेव कर सकते हैं।
– रिफंड का प्रयास : हाल में की गई खरीदारी के लिए ऐप्पल या गूगल की रिफंड पॉलिसी के तहत रिफंड मांगा जा सकता है। ऐक्टिविज़न ने अलग से कोई प्रोग्राम नहीं बताया है।
– गेम अनइंस्टॉल न करें : 18 मई के बाद अगर गेम हटा दिया तो दोबारा इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे।
कम्युनिटी की प्रतिक्रिया:
यह खबर वारज़ोन मोबाइल के दीवानों के लिए निराशाजनक है। कई लोगों को उम्मीद थी कि यह गेम मुख्य COD Warzone Mobile का लॉन्ग टर्म साथी बनेगा। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा “कम्यूट के दौरान कैमो ग्राइंड करना पसंद था। यह बहुत बुरा है।”
वहीं कुछ प्लेयर्स को यह फैसला सहज लगा। एक मशहूर कंटेंट क्रिएटर ने ट्वीट किया “लिखावट दीवार पर थी। बग्स और अपडेट्स की कमी ने इसे महीनों पहले अधूरा छोड़ दिया था।”
मोबाइल पर कॉल ऑफ ड्यूटी का भविष्य क्या है?
COD Warzone Mobile के बंद होने के बावजूद, ऐक्टिविज़न का 2019 में लॉन्च हुआ कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल अभी भी एक्टिव है और इसे नियमित अपडेट्स मिल रहे हैं। यह गेम मोबाइल पर ऐक्टिविज़न की मौजूदगी को बरकरार रखता है।
साथ ही 2025 में आने वाले ब्लैक ऑप्स गल्फ वॉर से जुड़े नए मोबाइल प्रोजेक्ट की अफवाहें हैं। फिलहाल मोबाइल पर कॉल ऑफ ड्यूटी का मजा लेने के लिए COD मोबाइल या Xbox क्लाउड गेमिंग जैसी सर्विसेज़ के जरिए कंसोल/PC वर्ज़न खेलना होगा।
वारज़ोन मोबाइल का अंत AAA गेम्स को मोबाइल पर लाने की चुनौतियों को उजागर करता है। प्लेयर्स के लिए यह निराशा भरा है लेकिन ऐक्टिविज़न अपने मुख्य फ्रैंचाइज़ीज़ पर ध्यान दे रहा है। अगर आप इस गेम को खेलते थे तो इन आखिरी हफ्तों का आनंद लें और आगे के लिए ऐक्टिविज़न के ऑफिशियल चैनल्स पर नजर बनाए रखें।
कॉल ऑफ ड्यूटी से जुड़ी ताजा अपडेट्स के लिए हमारे ब्लॉग पर बने रहें। शटडाउन पर आपकी क्या राय है? कमेंट्स में शेयर करें साथ ही साथ रीयल-टाइम अपडेट्स के लिए Facebook, Telegram और Twitter पर फॉलो करना न भूलें।