Are Samsung Galaxy S25 Edge vs Apple iPhone 17 Air copying each other’s models? क्या सैमसंग और एप्पल एक दूसरे के मॉडल की नकल कर रहे हैं?

स्मार्टफोन उद्योग में एक नई लड़ाई ने जन्म ले लिया है वो है कि किसका मोबाइल सबसे पतला हो सकता है। सैमसंग और एप्पल दोनों ने अत्यंत पतले डिवाइस लॉन्च किए हैं सैमसंग ने गैलेक्सी S25 एज़ और एप्पल ने आईफोन 17 एयर। हालांकि सैमसंग, एप्पल के डिज़ाइन से प्रेरित होने से इनकार करता है लेकिन इन mobile के बीच समानताएँ और अल्ट्रा-थिन प्रोफाइल की ओर बढ़ते ट्रेंड यह सवाल खड़ा करते हैं कि क्या यह लड़ाई सही है या फिर बाजार को देखते हुये ये सब हो रहा है।
Galaxy S25 Edge vs iPhone 17 Air डिज़ाइन पर बहस :
सैमसंग ने दावों को खारिज करते हुए कहा है कि गैलेक्सी S25 एज (5.8mm मोटाई) पर एप्पल के आईफोन 17 एयर (अनुमानित 5.5mm) का कोई प्रभाव नहीं है। सैमसंग के प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट, कादेश बेकफोर्ड के अनुसार Samsung के इस फोन का डेवलपमेंट अगस्त 2023 में शुरू हो गया था जबकि iPhone 17 Air के रुमर्स बाद में सामने आए। कंपनी ने 200MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट जैसे कॉम्पोनेंट्स को पतले चेसिस में फिट करने की इंजीनियरिंग चुनौतियों पर जोर दिया।
वहीं एप्पल ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधी है लेकिन लीक्स के अनुसार आईफोन 17 एयर में हॉरिजॉन्टल कैमरा बार हो सकता है जो एप्पल के पारंपरिक पिल-शेप कैमरा बम्प से अलग है और गूगल पिक्सेल डिज़ाइन से प्रेरित लगता है। यह सैमसंग के वर्टिकल डुअल-कैमरा सेटअप के विपरीत है।
पतलेपन के लिए समझौते
दोनों फोन्स ने अपने पतले डिज़ाइन के लिए कुछ बड़े समझौते किए हैं :
1. बैटरी लाइफ : Samsung Galaxy S25 Edge में 3,900mAh की बैटरी है जो इसके अन्य मॉडल्स से छोटी है जबकि Apple iPhone 17 Air में 2,800mAh बैट्ररी होने की अफवाह है। आलोचकों का मानना है कि इससे बैटरी परफॉर्मेंस प्रभावित होगी हालांकि एप्पल हाई-डेंसिटी बैटरी टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सकता है।
2. कैमरा सिस्टम : सैमसंग ने 200MP मेन लेंस और 12MP अल्ट्रावाइड तो रखा है लेकिन टेलीफोटो कैमरा हटा दिया है। आईफोन 17 एयर में सिंगल 48MP रियर लेंस हो सकता है जो ज़ूम के लिए सॉफ्टवेयर पर निर्भर करेगा।
3. थर्मल मैनेजमेंट : पतले डिज़ाइन में ओवरहीटिंग का खतरा। सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन में वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम लगाया है जबकि एप्पल के A19 चिप की एफिशिएंसी अभी अज्ञात है।
ये समझौते फॉर्म और फंक्शन के बीच संतुलन बनाने की चुनौती को उजागर करते हैं एक ऐसी चुनौती जिसे दोनों कंपनियाँ एस्टेटिक्स के पीछे भाग रहे उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए स्वीकार कर रही हैं।
मार्केट स्ट्रैटेजी या संयोग?
सैमसंग ने गैलेक्सी एस25 ऐज को मई 2025 में लॉन्च किया जबकि एप्पल का आईफोन 17 एयर सितंबर में आने की उम्मीद है दोनों स्लिम फोन्स के मामले में एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी बन गए हैं। हालांकि इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह ट्रेंड एक जैसे फ्लैगशिप्स से ऊब चुके उपभोक्ताओं की डिमांड का नतीजा है।

AI और इकोसिस्टम इंटीग्रेशन की भूमिका
दोनों फोन्स AI क्षमताओं पर जोर देते हैं लेकिन उनके तरीके अलग हैं :
– गैलेक्सी S25 एज : सैमसंग के गैलेक्सी AI सुइट (Google जेमिनी सपोर्ट, ऑडियो इरेज़र, प्रोस्केलर) को इंटीग्रेट किया गया है।
– आईफोन 17 एयर : एप्पल इंटेलिजेंस पर आधारित, iOS 19 के साथ Siri की क्षमताएँ बढ़ सकती हैं।
ये फीचर्स दर्शाते हैं कि हार्डवेयर से आगे, दोनों ब्रांड्स अपने इकोसिस्टम की ताकत पर भरोसा कर रहे हैं।
उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया: प्राथमिकताओं का सवाल
गैलेक्सी S25 एज की शुरुआती रिव्यूज़ में इसके हल्केपन 163g और प्रीमियम फील की तारीफ हुई है लेकिन बैटरी लाइफ और टेलीफोटो कैमरे की कमी की आलोचना भी हुई है। इसी तरह आईफोन 17 एयर का 145g वजन और स्लीक डिज़ाइन एस्टेटिक्स-प्रेमियों को लुभा सकता है लेकिन सिंगल लेंस कैमरा और बैटरी केस पर निर्भरता प्रैक्टिकल यूजर्स को निराश कर सकती है।
हालांकि गैलेक्सी S25 एज और आईफोन 17 एयर में सतही समानताएँ हैं लेकिन उनके डेवलपमेंट टाइमलाइन अलग है। सैमसंग का 2023 में शुरू किया R&D और एप्पल का कैमरा बार रिडिज़ाइन और पतलेपन के लिए अलग-अलग रास्तों को दिखाते हैं।
यह प्रतिस्पर्धा उद्योग के एक बड़े बदलाव को रेखांकित करती है उपभोक्ता नवीनता चाहते हैं और पतलापन अपने सभी समझौतों के बावजूद सेचुरेटेड मार्केट में एक ठोस अंतर दिखाता है। इन डिवाइसों की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि यूजर्स फॉर्म को फंक्शन से ऊपर रखते हैं या नहीं।
सैमसंग और एप्पल की इस लड़ाई में आपकी क्या राय है? कमेंट्स में शेयर करें साथ ही साथ रीयल-टाइम अपडेट्स के लिए Facebook, Telegram और Twitter पर फॉलो करना न भूलें।