What is Zoom Conference App and how does it work ? – Zoom Call App kya hai aur Zoom meeting download kaise karte hain?

What is Zoom and how to use it
जबसे विश्व के सभी देशों में लॉकडाउन हुआ है और सभी देशवासियों को घर में रहकर काम करने की सलाह दी जा रही है तभी से Zoom video conferencing ऐप्प प्रचलन में आया है। इसका इस्तेमाल तो कुछ जगह सन् 2019 से हो रहा है परन्तु Zoom app का सबसे ज्यादा प्रचलन लॉक डाउन के चलते आया है जिसको सभी लोग अपने घरों में बैठकर मीटिंग या क्लास कर रहे हैं। Zoom Video Call कान्फेरेन्शिंग एप्प है जो video conference, audio conference और real time chat करने में प्रयोग होता है। 
 
कैसे करते हैं zoom conferencing app के द्वारा किसी मीटिंग को ज्वाइन :
 
Zoom के द्वारा मीटिंग को ज्वाइन करने में नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से मीटिंग ज्वाइन कर सकते हैं।

Zoom app download करने के लिये यहाँ क्लिक  करें।
 
1. सबसे पहले Zoom App Android को Google Play Store से डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लेना है। 
 
2. फिर Zoom के एडमिनिस्ट्रेटर या एडमिन या होस्ट द्वारा आपको आईडी (ID) और पासवर्ड (Password) उपलब्ध कराया जायेगा।
 
3. अब इंस्टॉल किये गये zoom cloud meeting app को ओपन करना है।
 
4. आपको नीले रंग की Join a Meeting बटन दिखाई देगी। इस पर क्लिक करना है।

What is Zoom and how to use it

5. फिर आपको Meeting ID और Your Name का बॉक्स हल्के रंग में लिखा दिखाई देगा।

What is Zoom and how to use it

 

6. Meeting ID में आपको एडमिन द्वारा दी गयी Meeting ID को लिखना है जबकि Your Name की जगह आपको अपना नाम लिखना है।
 
7. जैसे ही ये आप fill करते हैं Gray कलर में लिखा Join Meeting का बटन नीले रंग का हो जायेगा और आपको इस पर क्लिक कर देना है।
 
8. जैसे ही आप क्लिक करेंगे, एक पॉप-अप विंडो ओपन होगी। अब एडमिन द्वारा दिया गया पासवर्ड को इस बॉक्स में लिखकर OK बटन पर क्लिक कर देना है।

What is Zoom and how to use it

 

9. अब आपको एडमिन द्वारा अपनी मीटिंग में शामिल कर लिया जायेगा। 

 

इस प्रकार आप Zoom मीटिंग में शामिल हो जायेंगे।
 
ऑडियो, वीडियो और चैट का इस तरह से करें प्रयोग :
 
जब आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को टच करेंगे तो नीचे की ओर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि Join Audio, Stop/ Start Video, Share, Participants और More.
 
Join Audio : अगर आपको होस्ट की आवाज सुनाई नहीं दे रही है तो आप Join Audio पर क्लिक करें। इसे क्लिक करते ही Call via Device Audio की पॉप-अप विंडो दिखाई देगी। अब Call via Device Audio पर क्लिक करना है और आपको होस्ट या एडमिन की आवाज सुनाई देने लगेगी।

What is Zoom and how to use it

 

Join Audio को इनेबल करने के बाद यह आइकन माइक्रोफोन (Microphone) के सिम्बल में बदल जायेगा। जिसमें आपको Mute या Unmute का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

What is Zoom and how to use it

 

अगर आप होस्ट से कुछ बात करना चाहते हैं तो इसे Unmute कर दें। और अगर आप सिर्फ होस्ट की बातें सुनना चाहते हैं तो इसे Mute कर दें।
 
Start/ Stop Video : इसमें से आपको एक समय में एक ही ऑप्शन दिखाई देगा यानिकि अगर आप भी वीडियो कान्फ्रेंशिंग में दिख रहे हैं तो आपको उस समय Stop Video दिखाई देगा जिसका मतलब है कि अगर आप नहीं दिखना चाहते हैं तो इसे Stop कर दें। इसी प्रकार अगर दिखना चाहते हैं तो Start Video पर क्लिक करें।

What is Zoom and how to use it

 

Share : मीटिंग ज्वाइन करते समय इस बटन का उपयोग केवल होस्ट या एडमिन द्वारा किया जाता है।
 
Participants : इस आइकन में आपको एडमिन या होस्ट के साथ-साथ जो भी मीटिंग को ज्वाइन कर रहा है, उसके नाम और कितने पार्टिसिपेंट है, वह सब दिखाया जाता है।

What is Zoom and how to use it

 

चैट (Chat) किस प्रकार करें :
 
चैट करने के लिये Participants आइकन पर क्लिक करना होगा जिसमें ऊपर स्क्रीन पर सभी पार्टिसिपेंट के नाम दिखाई देंगे। जब आप फोन की स्क्रीन के नीचे बाईं ओर देखेंगे तो आपको एक बॉक्स में Chats लिखा दिखाई देगा। 

What is Zoom and how to use it


इस बॉक्स में क्लिक करते ही चैट बॉक्स (Chat Box) ओपन हो जायेगा। जहाँ आप अपनी Query या Question लिख सकते हैं। फिर Send बटन पर क्लिक करते ही आपका प्रश्न स्क्रीन पर डिस्प्ले होने लगेगा।

What is Zoom and how to use it

 

अब शायद आप बहुत ही आसानी से Zoom का उपयोग मीटिंग ज्वाइन करने में कर सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *