Top 10 Best Kitchen Chimney – भारत में मिलने वाली टॉप 10 बेस्ट किचन चिमनी – Best Chimney for Indian Kitchen

Top 10 Best Kitchen Chimney

अगर आप अपने किचिन को मोडीफाई करवा रहे हैं या फिर करवाने की सोच रहे हैं जिससे आपके रसोई घर की तरफ किसी की नज़र जाये तो उसके मुँह से भी निकले “वाह क्या किचन है!” तो आपको भी रसोई में एक चिमनी की जरुरत होगी जो आपके रसोई की सुन्दरता को और भी अधिक निखार देगी और साथ ही साथ रसोई से उठने वाले धुँयें से भी राहत दिला देगी।

तो आज आपके लिये ऐसे ही Best kitchen chimney India लेकर आये हैं जिसे आप अपने किचन में प्रयोग कर सकते हैं। उससे पहले कुछ बातों का भी ध्यान रखना जरुरी है जिससे एक अच्छी चिमनी का चुनाव हो सके।

सही चिमनी का चुनाव कैसे करें : How to choose the right kitchen chimney

  • सक्शन पावर (m³/hr) : भारत में लाइट कुकिंग के लिये 1000 m³/hr के बराबर या कम और वहीं हैवी कुकिंग के लिये 1600 m³/hr के बराबर सक्शन पावर की आवश्यकता हो सकती है।
  • साईज़ : अपनी किचनी की आवश्यकता अनुसार पसंद करें। 60 cm. 2-बर्नर, 90 cm. 3-4 बर्नर या उससे ज्यादा के लिये।
  • फिल्टर टाइप : Filterless / baffle वाली चिमनी मेंटेन करने में सरल हैं वहीं Filterless + Auto-clean वाली चिमनी मेनुअल सफाई का काम कम करती है।
  • ऑटो क्लीन / हीट क्लीन : ये मेंटनेंस टाइम को कम करता है।
  • शोर का लेवल : अधिकतम स्पीड पर dB को चैक करें। BLDC और इन्टर्वटर मोटर में शोर कम होता है।
  • वॉरंटी और सर्विस : हमें ज्यादा समय की वॉरंटी वाली मोटर का चयन करें साथ ही साथ जो आपके शहर में सर्विस भी उपलब्ध करा सके।

Top chimney brands India – शोर्ट रिव्यू, स्पेशीफिकेशन और फीचर्स :

तो चलिये देखते हैं कि कौन – कौन सी चिमनी आपके रसोई के लिये अच्छी हो सकती हैं।

1) Faber Hood primus Plus : Best Overall

कीमत : रु0 14,390/-

यह कर्व्ड शेप और Baffle फिल्टर के साथ आने वाली वॉल माउन्टेड, 90 सेमी वाली चिमनी है जिसका सक्शन पावर 1500 m³/hr के बराबर है। यह टच और गेस्चर कण्ट्रोल के साथ आती है जिसका न्वॉइस लेवल 59 dB है।

2) Elica BLDC Filterless Autoclean Kitchen Chimney : Best for Low Noise and Efficiency

कीमत : रु0 15,989/-

Elica की यह चिमनी भी कर्व्ड ग्लास शेप में आने वाली वॉल माउण्टेड, 90 सेमी साइज़, फिल्टरलैस, ऑटो क्लीन जिसमें ऑइल कलेक्शन ट्रे होती है और सक्शन पावर 1500 m³/hr के बराबर है। यह टच कण्ट्रोल और मोशन सेंसर के साथ आती है। इसका न्वॉइस लेवल 58 dB है।

3) Glen Hood FABIA 60 : Reliable All-rounder

कीमत : रु0 17,990/-

Glen कंपनी की यह वॉल माउण्टेड, BLDC, फिल्टरलैस, थर्मल ऑटो क्लीन, ऑइल कलेक्टर, हीट सेंसर, टच और गेस्चर कण्ट्रोल के साथ सक्शन पावर 1600 m³/hr वाली एक शानदार किचन चिमनी है।

4) KAFF K-Series KEC 60A : Feature-packed choice

कीमत : रु0 8,990/-

इस वॉल माउण्टेड किचन चिमनी में कर्व्ड ग्लास, सक्शन पावर 1450 m³/hr, टच कण्ट्रोल और मोशन सेंसर, ऑइल कलेक्टर, न्वॉइस लेवल 58-61 dB, ड्राई हीट ऑटो क्लीन फीचर्स के साथ आती है।

ये भी पढ़ें : Top 10 Best Alkaline Water Purifier – बेस्ट वाटर प्यूरीफायर

5) Beyond Appliances Elara :

कीमत : रु0 12,540/-

इस शानदार चिमनी में स्मार्ट एआई डेशबोर्ड, मोशन सेंसर, ब्लूटूथ, 5 वॉट स्पीकर, टच कण्ट्रोल, रेडियो, व्हिसिल काउण्टर आदि शानदार फीचर्स आते हैं। यह फिल्टरलेस, autoclean chimney, सक्शन पावर 1500 m³/hr, टाइमर के साथ – साथ एण्ड्रॉइड या आईओएस डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं।

6) Hindware Alexio Plus :

Hindware Alexio Plus

कीमत : रु0 14,499/-

यह 1450 m³/hr सक्शन पावर, मोशन सेंसर, टच कण्ट्रोल, फिल्टरलेस, थर्मल ऑटो क्लीन, वॉल माउण्टेड, ऑइल कलेक्टर जैसे फीचर्स के साथ आती है।

7) Glen Hood RICA 90 :

कीमत : रु0 15,499/-

कर्व्ड ग्लास शेप वॉल माउण्टेड इस किचन चिमनी में ऑटो क्लीन टेक्नॉलोजी के साथ साथ फिल्टरलेस, ऑइल कलेक्टर ट्रे, सक्शन पावर 1500 m³/hr, मोशन सेंसर, टच सेंसर का प्रयोग किया गया है। इसका न्वॉइस लेवल 58 dB का है।

तो ये थी कुछ किचन चिमनी जिनके बारे में आप सोच सकते हैं। कमेंट करके जरुर बतायें कि ये पोस्ट कैसी लगी? ऐसे ही नये update पाने के लिये और रीयल-टाइम अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter और Telegram पर फॉलो करना न भूलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *