Best Water Purifier with Alkaline Water Technology – बेस्ट वाटर प्यूरीफायर जो आता है एल्कलाइन वाटर टेक्नोलॉजी के साथ

आज के समय पानी की बहुत ही समस्या है जिसमें कभी पानी शूद्ध नहीं मिलता या फिर पानी ही नहीं मिलता। अब पानी नहीं मिल पा रहा है तो कुछ ऐसा करना पडेगा जिससे पानी की समस्या ही न हो लेकिन अगर पानी मिल रहा है परन्तु शुद्ध नहीं मिल रहा है तो भी बहुत ही दिक्कत है।
इसीक्रम में आज आपके लिये कुछ ऐसे ही water purifier लेकर आये हैं जिसमें आपको वो सभी खूबियाँ मिल जायेंगी जो महेंगे वाटर प्यूरीफायर में मिलती हैं। अगर आप पानी की अशुद्धता से परेशान हैं तो इनमें से दिये गये best alkaline water purifier को पसन्द कर सकते हैं। तो चलिये देखिये ये कौन-कौन से Top 10 best water purifier हैं जो Alkaline water आपको देता है –
Havells Gracia FAB Alkaline Water Purifier :

8 स्टेज़ प्यूरीफिकेशन के साथ आने वाले Hevells Water Purifier में कॉपर, जिंक, मिरलर्स के साथ एल्कलाइन वॉटर मिलता है। इसमें टेंक में UV LED लेम्प मिलती है जो पानी को हाईजेनिक बनाये रहती है। यह टच सेंसर के साथ आता है।
Kent Supreme Alkaline Water Purifier :

Kent एक जाना माना पहचाना water purifier है जिसमें Alkaline वाटर प्यूरीफिकेशन के साथ अन्य टेक्नोलॉजी आती है। यह बोरबेल, टेंकर और मुनिसिपल वाटर को बहुत ही अच्छे से प्यूरीफाई करता है।
Aquaguard Marvel NXT 8 Stage Alkaline Water Purifier :

Aquaguard के इस वाटर प्यूरीफायर में एल्कलाइन वाटर ट्रीटमेंट के साथ बहुत ही शानदार खूबियाँ देखने को मिलती है, इसका लुक और डिजाइन आपके किचन को और भी अधिक सुन्दर कर सकता है। यह 2 इन 1 Alkaline बूस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिसमें एक्टिवेटिड कार्बन का प्रयोग किया गया है जो पानी को शुद्ध, स्वस्थ्य और टेस्टी बनाता है।
ये भी पढ़ें : GTA 6 : Characters, Pre-Order, Release Date, Cost – GTA 6 के बारे में पूरी जानकारी
Pureit Eco Water Saver Purifier :

Pureit के इस water purifier 7 स्टेज़ प्यूरीफिकेशन के साथ आता है जिससे यह बोरबेल, टेंकर और मुनिसिपल सप्लाई वाले पानी को शुद्ध करने में काम करता है। यह वाटर प्यूरीफायर 60 प्रतिशत पानी की बचत करता है। यह वाटर प्यूरीफायर, पानी में मिलने वाले मिनरल्स को और अधिक बढ़ाने का काम करता है।
Kent Ace Plus Alkaline Water Purifier :

Kent का यह alkaline water purifier ज़ीरो वाटर वेस्टज़ टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिसमें इन-टेंक डिसइंफेक्शन फीचर दिया गया है जो UV Light के साथ आता है। साथ ही साथ यह बोरबेल, टेंकर और मुनिसिपल पानी को शुद्ध करने का काम करता है।
Havells Siphon Alkaline Water Purifier :

Havells के इस एल्कलाइन वाटर प्यूरीफायर में 5 साल की फ्री सर्विस मिलती है। यह बोरबेल और टेंकर के पानी के 8 स्टेज़ में प्यूरीफायर करता है। इसके टेंक की कैपेसिटी 6.5 लीटर है। यह एक्टिवेटेड कार्बन कार्टियेज़ के साथ आता है। टैंक का कवर कीड़ों और धूल कणों के आने से रोकता है। यह कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, सोडियम, ताँबा, जिंक आदि जैसे प्राकृतिक खनिजों को वापस जोड़कर शुद्ध पानी के PH Level को बढ़ाता है।
Aquaguard Delight NXT Water Purifier :

Aqua Guard का यह water purification system 9-स्टेज़ प्यूरीफिकेशन के साथ आता है जिसमें लोकल प्यूरीफायर से 30 गुना ज्यादा धूल और गंदगी को अलग करने की क्षमता है। यह मुनिसिपल, बोरबेल और टेंकर के पानी को साफ औऱ शुद्ध करने की क्षमता रखता है।
ये भी पढ़ें : Top 5 Best 5G Mobile Under 20000 – टॉप 5G मोबाइल फोन 20000 कीमत तक
Kenstar EvoPure Alkaline Water Purifier :

Kenstar वाटर प्यूरीफिकेशन सिस्टम में दो कार्बन ब्लॉक्स का प्रयोग किया गया है जो क्लोरीन केमिकल्स को खत्म करके आपके किचन सिंक तक शुद्ध और साफ पानी भेजता है।
AO Smith Z5 Pro RO Alkaline Water Purifier :

8-स्टेज़ प्यूरीफिकेशन सिस्टम के साथ आने वाले AO Smith कंपनी के इस water purifier में SCMT+RO टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है जो केमिकल और फोस्फेट एलीमेंट को अलग करके शुद्ध पानी देता है।
KENT Supreme Star RO Alkaline Water Purifier :

Kent का यह एल्कलाइन वाटर प्यूरीफायर 0.0001 माइक्रोन RO मेम्ब्रेन का प्रयोग करता है और 9 लीटर वाटर टेंक के साथ आता है। यह बोरबेल, टेंकर और मुनिसिपल पानी को शुद्ध और साफ करने की क्षमता रखता है।
तो ये थे कुछ शानदार Alkaline Water Purifier जिन्हें आप 20000 से कम कीमत में खरीद सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो हमें Facebook, Telegram और Twitter पर फॉलो करना न भूलें।