How to enable Jio WiFi Calling? – जियो वाई फाई कॉलिंग कैसे होती है? 

What is Wi-Fi Calling & How Does it Work
जब से रिलायंस जियो ने भारत के लोगों के बीच कदम रखा है तब से भारत में जो इंटरनेट नहीं चलाता था, वह इंसान भी इंटरनेट चलाने लगा है क्योंकि जितने भी भारतवासियों के पास जियो का सिम होगा वह 4 जी स्मार्टफोन का प्रयोग कर रहा होगा क्योंकि जियो की सिम 4 जी मोबाइल हैण्डसेट पर काम करती है। अब जब सभी के पास स्मार्टफोन हो गया और जियो की सिम भी हो गयी तो उनके दिमाग में यह आता है कि Jio WiFi Calling कैसे की जाती है? अब आपको यह बता दें कि अगर आप वाई-फाई कॉलिंग का प्रयोग करना चाहते हैं तो आपके पास JioFi का होना आवश्यक है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये जियो-फाई क्या होता है? तो आपको बता दें कि यह एक वाई-फाई डिवाइस है जिससे आप एक साथ कम से कम 10 डिवाइस में एक साथ इंटरनेट चला सकते हैं। इसे वाई-फाई मोडेम कहा जाता है। इससे आप लेपटॉप, स्मार्टफोन या जिसमें वाई-फाई कनेक्टिविटी हो जाती है, एक साथ इंटरनेट चला सकते हैं। 

How to enable Jio WiFi Calling

 

इस जियो-फाई डिवाइस से आप किस तरह वाई-फाई कॉलिंग कर सकते हैं, आज इस टॉपिक में बहुत ही आसान तरीके से समझाया जा रहा है। तो चलिये नीचे दिये गये स्टेप्स फॉलो करके आप जान सकते हैं कि इसके द्वारा आप किस तरह Wi-Fi Calling कर सकते हैं।
 
1. आपको अपने जियो फाई में जियो का सिम इन्सर्ट करके इसे ऑन कर लेना है।
2. वहीं दूसरी तरफ, अपने फोन में JioCall App, Google Play Store से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।

What is Wi-Fi Calling & How Does it Work

 

3. आपको स्मार्टफोन का वाई-फाई ऑन कर लेना है।
 
4. जब आप इस एप्प को ओपन करेंगे तो यह आपको दो ऑप्शन दिखायेगा। 
 
a. Mobile
 
b. JioFi

What is Wi-Fi Calling & How Does it Work

 

5. इन दो ऑप्शन्स में आपको ऑप्शन (b) सेलेक्ट करना है। 
 
6. जब आप ऑप्शन बी सेलेक्ट करेंगे तो यह आपके अल्टर्नेट नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा। अल्टर्नेट नंबर वह होगा जो आपने सिम खरीदते समय रजिस्टर कराया होगा।

What is Wi-Fi Calling & How Does it Work

 

7. उस ओटीपी नंबर को एंटर कर देना है।

What is Wi-Fi Calling & How Does it Work

 

8. अब आप वाई-फाई कॉलिंग करने के लिये तैयार हैं। बस आपको अब जियो-कॉल डायलर के द्वारा कॉलिंग करनी होगी।

What is Wi-Fi Calling & How Does it Work
आपको बता दें कि आप जो जियो का सिम प्रयोग कर रहे हैं वह JioFi में इंसर्ट रहेगा लेकिन कॉलिंग आप अपने स्मार्टफोन से करेंगे। आपको फोन में सिम डालने की जरूरत नहीं होगी। इस तरह आप तीन सिम का प्रयोग एक फोन में कॉलिंग के लिये कर सकते हैं। दो सिम आपके स्मार्टफोन में इंसर्ट रहेगी जिससे आप नॉर्मल तरीके से बात कर सकते हैं जबकि तीसरी सिम आपके जियो-फाई में इंसर्ट रहेगी परन्तु बात आप अपने स्मार्टफोन से करेंगे।
क्या इसका अलग रिचार्ज होता है? 
 
जी नहीं, जो रिचार्ज आप जियो सिम के लिये करते हैं वही रिचार्ज आप इसमें करेंगे। अन्तर यह होता है कि सिम बस स्मार्टफोन की जगह जियो-फाई में लगी हुई है।
 
One thought on “What is WiFi Calling & How Does it Work? – वाई फाई कालिंग क्या है और कैसे काम करता है?”
  1. Hmm it seems like your site ate my first comment (it was extremely long) so I guess I’ll just sum it up what I wrote and say, I’m thoroughly enjoying your blog. I too am an aspiring blog writer but I’m still new to the whole thing. Do you have any points for beginner blog writers? I’d really appreciate it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *