Flipkart Big Saving Days sale में इन शानदार स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है बम्पर ऑफर
फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों के लिये शानदार सेल का आयोजन कर दिया है। इस सेल का नाम Big Saving Days Sale है। इस सेल में flipkart अपने ग्राहकों को mobile phones पर बम्पर ऑफर उपलब्ध करा रहा है। तो जो भी smartphones खरीदने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिये बहुत अच्छा ऑफर फ्लिपकार्ट लेकर आ चुका है।
Best 5G phone under 15000 : 15000 से कम कीमत में सबसे अच्छे 5जी फोन
Best Gaming mobile phone Under 20000
OnePlus 10R 5G smartphone launched with amazing features
तो चलिये जानते हैं कि Flipkart big saving days sale में किन-किन मोबाइल फोन्स पर कितना डिस्काउण्ट देखने को मिल रहा है?
Oppo F19 Pro+ 5G :
यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटर्नल मैमोरी के साथ आता है जिसमें MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। अगर बात करें डिस्प्ले की तो इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस की सुपर ऐमोएलईडी की डिस्प्ले, क्वाड रियर कैमरा 48MP+8MP+2MP+2MP जबकि फ्रंट कैमरा 16MP और 4310 एमएएच की बैट्ररी का प्रयोग किया गया है।
Motorola Edge 30 Pro :
मोटोरोला कंपनी का यह शानदार स्मार्टफोन 8 जीब रैम और 128 जीबी इंटर्नल मैमोरी, 4800 एमएएच की बैट्ररी, 60MP फ्रंट कैमरा, 50MP+50MP+2MP के रियर कैमरा के साथ आता है। बात करें डिस्प्ले और प्रोसेसर की तो इस फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस की ऐमोएलईडी डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है।
Oppo Reno 7 5G :
इस फोन में आपको 6.43 इंच की फुल एचडी की ओएलईडी डिस्प्ले मिलती है। यह 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की इंटर्नल मैमोरी, 32MP फ्रंट कैमरा, 64MP+8MP+2MP के ट्रिपल रियर कैमरा, MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर और 4500 एमएएच की बैट्ररी के साथ आता है।
Motorola Edge 20 Pro 5G :
मोटोरोला का यह एक शानदार फोन है जिसमें आपको 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस की ऐमोएलईडी की डिस्प्ले, 4500 एमएएच की बैट्ररी, 8 जीबी रैम, 128 जीबी इंटर्नल मैमोरी, Qualcomm Snapdragon 870 5G प्रोसेसर, 32MP फ्रंट कैमरा, 108MP+16MP+8MP का ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलता है।
Xiaomi 11i Hypercharge 5G :
शाओमी के इस फोन में 6 जीबी रैम, 128 जीबी इंटर्नल मैमोरी, MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर, 108MP+8MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा, 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस की ऐमोएलईडी डिस्प्ले और 4500 एमएएच की बैट्ररी मिलती है।
iPhone 11 :
Apple iPhone 11 स्मार्टफोन 64 जीबी मैमोरी , A13 Bionic Chip, 12MP+12MP के डुअल रियर कैमरा, 12MP का फ्रंट कैमरा और 6.1 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है।
iPhone 12 :
iPhone 12 मोबाइल फोन में 64 जीबी की मैमोरी, A14 Bionic Chip with Next Generation Neural Engine प्रोसेसर, 12MP+12MP का डुअल रियर कैमरा, 12MP का फ्रंट कैमरा और 6.1 इंच की Super Retina XDR Display मिलती है।
Realme 9 Pro+ 5G :
इस फोन में 8 जीबी रैम, 128 जीबी की इंटर्नल मैमोरी, MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर, 50MP+8MP+2MP के ट्रिपल रियर कैमरा, 16MP का फ्रंट कैमरा, 6.4 इंच की फुलएचडी प्लस की ऐमोएलईडी डिस्प्ले और 4500 एमएएच की बैट्ररी देखने को मिलती है।
Vivo V21 5G :
Vivo के इस फोन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर का प्रयोग 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटर्नल मैमोरी के साथ किया गया है। यह 64MP+8MP+2MP के ट्रिपल रियर कैमरा औऱ 44MP फ्रंट कैमरे के साथ आता है। इस फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस की ऐमोएलईडी डिस्प्ले औऱ 4000 एमएएच की बैट्ररी का प्रयोग किया गया है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें Facebook पर अवश्य फॉलो करें।