Top 5 Best 5G Mobile Under 20000 in India – भारत में मिलने वाले टॉप 5 बेस्ट स्मार्टफोन 20000 से कम कीमत में आने वाले

प्रतिदिन कितने ही मोबाइल फोन लॉन्च हो रहे हैं लेकिन लगभग सभी लोगों को कन्फ्यूज़न रहता है कि कौन सा mobile phone खरीदें और कौन सा नहीं। तो आज आप के लिये कुछ ऐसे ही चुनिंदा स्मार्टफोन ले कर आये हैं जिन्हें आप खरीदने की सोच सकते हैं।
तो चलिये जानते हैं कि ऐसे कौन-कौन से top 5 best 5g mobile under 20000 हैं –
Vivo T4x 5G :

यह फोन 8 जीबी रैम 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज़ के साथ आता है। यह फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, एंड्रायड 15, डाईमेन्सिटी 7300 5जी ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जो 4K वीडियो रिकोर्डिंग कर सकता है।
iQOO Z10x 5G :

iQoo Z10x 5G स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। यह मीडियाटेक के पावरफुल प्रोसेसर डाईमेंसिटी 7300 के साथ आता है जिसमें 8 जीबी की रेम और 256 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज़ दिया गया है। इस फोन की डिस्प्ले 6.72 इंच और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है।
अगर बात करें इस फोन में आने वाले केमरे के बारे में तो यह 50 मेगा पिक्सल कैमरे के साथ आता है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है साथ ही साथ फोन में 6500 एमएएच की बड़ी बैटरी और 44 वॉट चार्जर के साथ आता है।
Samsung Galaxy M16 5G :

8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज़ के साथ आने वाले सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.657 इंच की फुल एचडी प्लस की डिस्प्ले देखने को मिलती है जो डाईमेंसिटी 6300 मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 50 मेगा पिक्सल का मेन कैमरा और 13 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरे का प्रयोग किया गया है।
ये भी पढ़ें : Top 10 Best Bluetooth Speaker Under 1500 – 1500 रुपये से कम कीमत के शानदार ब्लूटूथ स्पीकर
Oppo K13 5G :

Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर से लैस ओप्पो के Oppo K13 5G फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज़ के साथ 7000 एमएएच की बैट्ररी मिलती है जो 80 वॉट के सुपरवूक चार्जर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले देखने को मिलती है। यह फोन एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम, 50 मेगा पिक्सल मेन कैमरे और 16 मेगा पिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है।
Motorola G85 5G :

3D कर्व्ड pOLED 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाले Moto G85 5G फोन में स्नैपड्रेगन 6एस जेन 3 प्रोसेसर, 8 जीबी रेम, 128 जीबी स्टोरेज़, 50 मेगा पिक्सल OIS Sony – Lytia 600 मेन कैमरा, 32 मेगा पिक्सल फ्रंट कैमरा और 5000 एमएएच की बैट्ररी देखने को मिलती है।
तो ये थे कुछ शानदार स्मार्टफोन जिन्हें आप 20000 से कम कीमत में खरीद सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो हमें Facebook, Telegram और Twitter पर फॉलो करना न भूलें।