Best mobiles between 15000 to 20000 rupees – Best phone under 20000 in india

जैसा कि आप जानते हैं कि प्रतिदिन नये नये स्मार्टफोन्स मार्केट में लॉन्च हो रहे हैं लेकिन आप सभी ये चाहते हैं कि अच्छे और सस्ते मोबाइल फोन को आप खरीद सकें और अपने मनपसंद स्मार्टफोन से आप फोटो ले सकें, वीडियो बना सकें, बात कर सकें। तो आज आपके लिये ऐसे ही best phone under 20000 लेकर आये हैं। ये सभी best mobile under 20000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। तो चलिये जानते हैं best mobile phones under 20000 को, उनके फीचर्स और स्पेसीफिकेशन्स को।

1. Redmi Note 10 Pro : 

Redmi Note 10 Pro

रेडमी नोट 10 प्रो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है जिसमें आपको सुपर ऐमोएलईडी डिस्प्ले का भी सपोर्ट मिलता है। यह 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गयी है। इसमें आपको एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ MIUI12 का यूजर इन्टरफेश देखने को मिलता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें Andreno 618 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट मिलती है। अगर बात करें कैमरे की तो इसमे आपको क्वाड कैमरा मिलता है जिसमें मेन कैमरा 64 मेगा पिक्सल का, 8 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 5 मेगा पिक्सल का टेलेमैक्रो और 5 मेगा पिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा देखने को मिलता है। जबकि सेल्फी कैमरा 16 मेगा पिक्सल का दिया गया है। इस फोन में आपको 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज़ मिलती है जिसको आप 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। अगर बात करें बैट्ररी को तो इस फोन में 5020 एमएएच की बड़ी बैट्ररी मिलती है जो 33 वॉट फास्ट चार्जर के साथ आती है। 

Redmi Note 10 Pro Specification and Features :

डिस्प्ले6.67 इंच
रेजोलूशन2400×1080 फुल एचडी प्लस
ऑपरिटिंग सिस्टमएंड्राइड 11
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 732G
प्रोसेसर कोरऑक्टा कोर
प्राइमरी क्ल़ॉक स्पीडUpto 2.3 GHz
रैम6 जीबी
इंटर्नल मैमोरी128 जीबी
मैमोरी कार्ड स्लॉट टाइपडेडीकेटेड स्लॉट
चार्जर33 वॉट फास्ट चार्जर
प्राइमरी कैमरा64 एमपी + 8 एमपी + 5 एमपी + 5 एमपी
सेल्फी कैमरा16 एमपी
बैटरी कैपेसिटी5020 एमएएच
अन्यसाइड फिंगर प्रिंट सेंसर
Xiaomi Redmi Note 10 Pro BUY NdOW

2. Redmi Note 11T 5G :

Redmi Note 11T 5G

यह मोबाइल फोन मीडियाटेक डाईमेन्सिटी 810 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आता है जो एक 5जी प्रोसेसर है। इस फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस और 90 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले देखने को मिलती है। यह 50 मेगा पिक्सल के बैक कैमरा और 16 मेगा पिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। इस फोन को पावर देने के लिये इसमें 5000 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Redmi Note 11T 5G Specification and Features :

डिस्प्ले6.6 इंच
रेजोलूशन2400×1080 फुल एचडी प्लस
ऑपरेटिंग सिस्टमMiUI 12.5
प्रोसेसरDimensity 810 5G
प्रोसेसर कोरऑक्टा कोर
प्राइमरी क्लॉक स्पीडUpto 2.4 GHz
रैम6/8 GB
इंटर्नल मैमोरी64/128 GB
चार्जर33 वॉट फास्ट चार्जर
प्राइमरी कैमरा50 एमपी + 8 एमपी
सेल्फी कैमरा16 एमपी
बैट्ररी कैपेसिटी5000 एमएएच
अन्यसाइड फिंगर प्रिंट सेंसर
Xiaomi Redmi Note 11T 5G 8/128 GB BUY NOW
Xiaomi Redmi Note 11T 5G 6/64 GB BUY NOW

3. iQOO Z3 5G :

iqoo z3 5G

यह स्मार्टफोन 6.58 इंच की फुल एचजी प्लस और 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G 5G प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। इस फोन में 4400 एमएएच की बैटरी दी गयी है जिसमें 55 वॉट के चार्जर का सपोर्ट मिलता है। अगर बात करें इस फोन के कैमरे की तो इस स्मार्टफोन में 64 मेगा पिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है जो 60 fps में 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। वहीं दूसरी तरफ इसका फ्रंट या सेल्फी कैमरा 16 मेगा पिक्सल का दिया गया है। इस फोन में 5 लेयर लिक्विड कूलिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है जो कोर के तापमान को 10 डिग्री तक कम कर देता है।

iQOO Z3 5G Specification and Features :

डिस्प्ले6.58 इंच
रेजोलूशनफुल एचडी प्लस
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 11
प्रोसेसरSnapdragon 768G 5G
प्रोसेसर कोरऑक्टा कोर
रैम6/8 जीबी
इंटर्नल मैमोरी128/256 जीबी
चार्जर55 वॉट फास्ट चार्जर
प्राइमरी कैमरा64 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी
सेल्फी कैमरा16 एमपी
बैटरी कैपेसिटी4400 एमएएच
अन्यलिक्विड कूलिंग सिस्टम
iQOO Z3 5G 6/128 GB BUY NOW
iQOO Z3 5G 8/128 GB BUY NOW
iQOO Z3 5G 8/256 GB BUY NOW

4. Moto G60 5G :

Moto G60

Motorola कंपनी का यह mobile phone 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज का दिया गया है साथ ही साथ इसमें HDR10 का भी सपोर्ट देखने को मिलता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। यदि बात की जाये इस फोन में प्रयोग होने वाले कैमरे की तो इस फोन में आपको 108 मेगा पिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलता है जबकि इस फोन में 32 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में आपको 6 जीबी की रैम और 128 जीबा की इंटर्नल मैमोरी मिलती है। फोन में प्रयोग होने वाली बैटरी 6000 एमएएच की दी गयी है। 

Moto G60 5G Specification and Feature :

डिस्प्ले6.78 इंच
रेजोलूशन2460×1080 फुल एचडी प्लस
ऑपरिटिंग सिस्टमएंड्राइड
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 732G
प्रोसेसर कोरऑक्टा कोर
प्राइमरी क्ल़ॉक स्पीडUpto 2.3 GHz
रैम6 जीबी
इंटर्नल मैमोरी128 जीबी
चार्जर20 वॉट फास्ट चार्जर
प्राइमरी कैमरा108 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी
सेल्फी कैमरा32 एमपी
बैटरी कैपेसिटी6000 एमएएच
अन्यहाई सिक्योरिटी फोन
Moto G60 BUY NOW

ये भी पढ़ें : Top 5 Free Video Editing Software – टॉप 5 फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

5. Samsung Galaxy M32 5G :

Samsung Galaxy M32 5G

Samsung Galaxy F62 में 6.5 इंच की बड़ी एचडी प्लस की डिस्प्ले देखने को मिलती है जो गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन MediaTek Dimensity 720 Octa Core प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन है जिसमें आपको बैक में क्वॉड कोर कैमरा देखने को मिलता है जिसका मेन कैमरा 48 मेगा पिक्सल का, दूसरा वाइड एंगल 8 मेगा पिक्सल का कैमरा, तीसरा 5 मेगा पिक्सल का डेप्थ कैमरा और चौथा 2 मेगा पिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है जबकि फ्रंट कैमरा 13 मेगा पिक्सल का दिया गया है। अगर बात करें बैटरी की तो इस फोन में 5000 एमएएच की बड़ी बैट्ररी देखने को मिलती है।

Samsung Galaxy M32 5G Specification and Features :

डिस्प्ले6.5 इंच
रेजोलूशन1600×720 एचडी प्लस
ऑपरिटिंग सिस्टमAndroid 11
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 720
प्रोसेसर कोरOcta Core
प्राइमरी क्ल़ॉक स्पीडUpto 2 GHz
रैम6/8 जीबी
इंटर्नल मैमोरी128 जीबी
मैमोरी कार्ड स्लॉट टाइपहाईब्रिड स्लॉट
सिक्योरिटीKnox Security
प्राइमरी कैमरा48 एमपी + 8 एमपी + 5 एमपी + 2 एमपी
सेल्फी कैमरा13 एमपी
बैटरी कैपेसिटी5000 एमएएच
अन्य5G फोन
Samsung Galaxy M32 5G BUY NOW

6. Vivo V20 SE :

Vivo V20 SE

Vivo V20 SE स्मार्टफोन 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस की डिस्प्ले वाला मोबाइल फोन है जिसका रेजोलूशन 2400×1080 पिक्सल का दिया गया है। यह एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। यह 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटर्नल मैमोरी और 4100 एमएएच की बैट्ररी के साथ आता है। अगर बात करें कैमरे की तो इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन कैमरा 48 मेगा पिक्सल का जबकि सेल्फी कैमरा 32 मेगा पिक्सल का दिया गया है। फोन में पावर देने के लिये 4100 एमएएच की बैट्ररी दी गयी है।

Vivo V20 SE Specification and Features :

डिस्प्ले6.44 इंच
रेजोलूशन2400×1080 फुल एचडी प्लस
ऑपरिटिंग सिस्टमAndroid 11
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 665
प्रोसेसर कोरOcta Core
प्राइमरी क्ल़ॉक स्पीडUpto 2 GHz
रैम8 जीबी
इंटर्नल मैमोरी128 जीबी
मैमोरी कार्डUpto 128 GB
यूजर इंटरफेसFuntouch OS 11
प्राइमरी कैमरा48 एमपी + 5 एमपी + 2 एमपी
सेल्फी कैमरा32 एमपी
बैटरी कैपेसिटी4100 एमएएच
अन्य5G फोन
Vivo V20 SE BUY NOW

7. Realme XT : 

Realme XT

Realme XT स्मार्टफोनप 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस के साथ सुपर AMOLED डिस्प्ले वाला शानदार मोबाइल फोन है जिसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है। यह क्वाड बैक कैमरे से लैस है जिसमें मेन कैमरा 64 मेगा पिक्सल का दिया गया है। जबकि इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगा पिक्सल का है। यह एंड्रायड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में 4000 एमएएच की बैट्ररी का इस्तेमाल किया गया है।

Realme XT Specification and Features :

डिस्प्ले6.4 इंच
रेजोलूशन2400×1080 फुलएचडी प्लस
ऑपरिटिंग सिस्टमAndroid 10
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 712
प्रोसेसर कोरOcta Core
प्राइमरी क्ल़ॉक स्पीडUpto 2.3 GHz
रैम4/6/8 जीबी
इंटर्नल मैमोरी64/128 जीबी
मैमोरी कार्डUpto 256 GB
डिस्प्ले क्वालिटीSuper AMOLED Display
प्राइमरी कैमरा64 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी + 2 एपी
सेल्फी कैमरा16 एमपी
बैटरी कैपेसिटी4000 एमएएच
अन्यइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट
Realme XT 8/128 GB BUY NOW

Realme XT 6/64 GB BUY NOW

Realme XT 8/128 GB BUY NOW

8. Samsung Galaxy A22 5G :

Samsung Galaxy A22 5G

सैमसंग गेलैक्सी ए22 एक 5जी स्मार्टफोन है जो 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला स्मार्टफोन है। यह एंड्रायड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस फोन में मीडियाटेक का ऑक्टा कोर प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगा हर्ट्ज की दी गयी है। अगर बात करें इस फोन के कैमरे की तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरे दिये गये हैं जिसमें मेन कैमरा 48 मेगा पिक्सल, 5 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगा पिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगा पिक्सल का प्रयोग किया गया है। फोन को पावर देने के लिये 5000 एमएएच की बड़ी बैट्ररी दी गयी है।

Samsung Galaxy A22 5G Specification and Features :

डिस्प्ले6.6 इंच
रेजोलूशन2408×1080 फुलएचडी प्लस
ऑपरिटिंग सिस्टमAndroid 11
प्रोसेसरMediaTek MT6833V
प्रोसेसर कोरOcta Core
प्राइमरी क्ल़ॉक स्पीडUpto 2.2 GHz
रैम6/8 जीबी
इंटर्नल मैमोरी128 जीबी
मैमोरी कार्डUpto 1 TB
डिस्प्ले क्वालिटीSuper AMOLED Display
प्राइमरी कैमरा48 एमपी + 5 एमपी + 2 एमपी
सेल्फी कैमरा8 एमपी
बैटरी कैपेसिटी5000 एमएएच
अन्य5G
Samsung Galaxy A22 5G 6/128 GB BUY NOW

Samsung Galaxy A22 5G 8/128 GB BUY NOW

9. Oppo A74 5G :

Oppo A74 5G

Oppo A74 5G मोबाइल फोन एक 5जी स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लॉक स्पीड 2 गीगा हर्ट्ज की दी गई है। इस फोन में 6.49 इंच की फुल एचडी प्लस की डिस्प्ले दी गयी है। यह ट्रिपल बैक कैमरे के साथ आता है जिसमें 48 मेगा पिक्सल का मेन कैमरा 2 मेगा पिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगा पिक्सल का डेप्थ कैमरे का प्रयोग किया गया है। जबकि सेल्फी के लिये इसमें 8 मेगा पिक्सल कैमरे का प्रयोग किया गया है। फोन में 5000 एमएएच की लीथियम पॉलीमर बैट्ररी का प्रयोग किया गया है।

Oppo A74 5G Specification and Features :

डिस्प्ले6.49 इंच
रेजोलूशन2400×1080 फुलएचडी प्लस
ऑपरिटिंग सिस्टमAndroid 11
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 480 5G
प्रोसेसर कोरOcta Core
प्राइमरी क्ल़ॉक स्पीडUpto 2 GHz
रैम6 जीबी
इंटर्नल मैमोरी128 जीबी
मैमोरी कार्डUpto 256 GB
सिम स्लॉट टाइपDual 5G
प्राइमरी कैमरा48 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी
सेल्फी कैमरा8 एमपी
बैटरी कैपेसिटी5000 एमएएच
अन्यसाइड फिंगरप्रिंट
Oppo A74 5G 6/128 GB BUY NOW

10. Vivo Y33T :

Vivo Y33T

Vivo Y33T में 6.58 इंच की बड़ी फुल एचडी प्लस की डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है जिसका स्क्रीन रेजोलूशन 1080×2400 का दिया गया है। इस फोन में चार बैक कैमरे दिये गये हैं जिसमें मेन कैमरा 50 मेगा पिक्सल का दिया गया है जबकि फ्रंट कैमरा 16 मेगा पिक्सल का है। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटर्नल मैमोरी के साथ आता है। इसमें एंड्रायड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। यह 5000 एमएएच की बैटरी और 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

Vivo Y33T Specification and Features :

डिस्प्ले6.58 इंच
रेजोलूशन2400×1080 फुल एचडी प्लस
ऑपरिटिंग सिस्टमAndroid 11
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 680
प्रोसेसर कोरOcta Core
प्राइमरी क्ल़ॉक स्पीडUpto 2.4 GHz
रैम8 जीबी
इंटर्नल मैमोरी128 जीबी
मैमोरी कार्डUpto 128 GB
यूजर इंटरफेसFuntouch OS 12
प्राइमरी कैमरा50 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी
सेल्फी कैमरा16 एमपी
बैटरी कैपेसिटी5000 एमएएच
अन्य18 वॉट फास्ट चार्जिंग
Vivo Y33T BUY NOW

Image Credit : Amazon.in

तो ये थे best phone under 20000. ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिये Facebook पर अवश्य फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *