Bachcho Ke Liye Top 10 Learning Mobile Games – Android Learning Apps for Kids
दोस्तों, आज के बच्चे तो आप जानते ही हैं कि कितने Intelligent हैं और अगर बात आये कि smartphone को ऑपरेट करने की, तब तो कुछ पूछिये ही मत। छोटे-छोटे बच्चे जो सही से बोल नहीं सकते, चल नहीं सकते लेकिन Mobile Phone को ऐसे चलाते हैं कि बड़ों-बड़ों को भी पीछे छोड़ देते हैं। मोबाइल फोन इनके हाथों में आ जाये फिर देखिये इनकी उँगलियाँ ऐसे चलती हैं मानो कि ये सबकुछ जानते हैं।
सीखने की उम्र :
लेकिन बच्चे इस तरह से मोबाइल को कैसे ऑपरेट कर पाते हैं उसका जवाब है कि ये सब-कुछ हम लोगों की वजह से ही होता है। हम-लोगों से मतलब कि उनके माता-पिता, रिश्तेदार आदि जिनके संपर्क में ये बच्चे रहते हैं क्योंकि इन्हीं को देखकर बच्चे सब सीखते हैं। आप सब जानते भी हैं कि बच्चे 5 साल तक हर एक चीज़ को बहुत ही जल्दी सीखते हैं क्योंकि उनके मस्तिष्क का विकास बहुत तेजी के साथ हो रहा होता है।
सही समय :
अब अगर ऐसे समय में ही हम उनके मस्तिष्क में या ये कहें कि उनको कुछ सिखायें या उनके सामने ऐसा करे कि वो सब उनको हमेशा काम आये तो ये सब भी ये छोटे बच्चे उन सभी चीजों को भी बहुत ही अच्छी तरह से अपने दिमाग में कैप्चर करेंगे जैसे कि उनको A,B,C,D… सिखाना, 1,2,3,4… सिखाना, Poem learn करना आदि। परन्तु ये सब चीजें इस तरह से करनी चाहिये कि बच्चे खेलते-खेलते ये सब सीखें न कि किसी भी तरह के मस्तिष्क दवाब के। तो सोचिये कि बच्चे कितनी आसानी से ये सब सीख जायेंगे।
बच्चे मोबाइल फोन देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो क्यों न इसी का फायदा उठाकर उनको कुछ चीजें सिखाया जाये। इसीलिये फिर चाहें वह बच्चा 2.5 साल का हो या 5 साला का हो या 10 साल का हो, इन Android Mobile Phone Apps या कहें Games के जरिये खेलते-खेलते बहुत सी चीजें बहुत ही आसानी के साथ सीख सकता है। तो चलिये देखते हैं कि ये कौन-कौन से एप्स या गेम्स हैं जो बच्चों के लिये फायदेमंद साबित हो सकते हैं?
1. Papernama :
Papernama एक ऐसा learning mobile games for kids है जिसमें देखकर, बच्चे पेपर से बहुत ही प्रकार की डिजाइन बना सकते हैं। जैसे कि हवाई जहाज बनाना, चिड़िया बनाना आदि। इससे बच्चों में एक क्रियेटिविटी विकसित होती है और उनका दिमाग और भी क्रियेटिव बनता है। Play Store Download Link
2. Learn To Draw – Paint by Art Coloring Book :
इस मोबाइल एप या गेम में एक बच्चा खेलत-खेलते रंगों का प्रयोग करना सीखता है। इसमें एक बच्चा पेंटिंग करना, कलर करना, पज़ल खेलना और बहुत से काम कर सकता है जिससे कि बच्चे की सोचने और समझने की शक्ति में बढ़ोत्तरी होती है। Play Store Download Link
3. Find The Differences – Spot it :
यह एक ऐसा learning mobile games for kids है जिसे सभी ने अपने बचपन में अवश्य खेला होगा और अभी भी न्यूज़ पेपर में यह गेम देखने को मिलता है जिसमें दो एक जैसी तस्वीरें होती हैं परन्तु उनमें थोड़ा अन्तर होता है और उन्हीं अन्तरों को उन तस्वीरों में खोजना होता है। यह भी उसी तरह का गेम है इसमें अन्तर इतना है कि आप न्यूज़ पेपर में न खेलकर अपने स्मार्टफोन में यह गेम खेल रहे होते हैं। Play Store Download Link
ये भी पढ़ें : Top 5 Free Video Editing Software – टॉप 5 फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
4. Kids Learning – ABC, 123, Animals, Shapes, Fruits :
यह छोटे बच्चों के लिये बहुत ही अच्छा ऐप साबित हो सकता है क्योंकि इस गेम में बच्चे मोबाइल देखते-देखते अल्फाबेट, नम्बर, जानवरों के नाम और उनकी आवाज़, फलों के नाम, आकृति, ट्रांसपोर्टेशन नेम, महीनों के नाम, दिनों के नाम, खेलों के नाम, शरीर के बॉडी पार्ट बहुत ही आसानी के साथ सीख सकते हैं। Play Store Download Link
5. Kids Spelling Matching Game :
इस गेम में बच्चे एक ऑब्जेक्ट को उसकी स्पेलिंग के साथ मैच कराना सीखते हैं जिससे बच्चे को उस ऑब्जेक्ट के बारे में पता लगता है साथ ही साथ उस ऑब्जेक्ट की स्पेलिंग भी पता लगती है। Play Store Download Link
6. Kids Math :
यह एक ऐसा लर्निंग ऐप है जिससे बच्चे बेसिक गणित आसानी से सीख सकते हैं। यह एस गेम के रुप में है जिससे खेलते-खेलते आसानी से गणित को सीख सकते हैं। Play Store Download Link
7. Kids Puzzles, Funny Animals :
यह बच्चों के लिये बहुत ही मनोरंजन वाला गेम होने के साथ-साथ दिमागी कसरत के लिये भी अच्छा गेम है क्योंकि यह एक जिगसा पजल गेम है जिसमें एक फोटो के टुकड़ों को मिलाकर, उन्हें सही क्रम में रखकर दी गयी पिक्चर को पूरा करना होता है। इसलिये यह एक तरह से दिमागी कसरत कराता है। Play Store Download Link
8. Learning Transport Vehicles for Kids and Toddlers :
इस लर्निंग गेम में बच्चे ट्राँस्पोर्ट में प्रयोग होने वाली गाड़ियों के बारे में आसानी से जान सकते हैं। जैसे कि कौन सी गाड़ियाँ सड़क पर चलती हैं, कौन-कौन सी गाडियाँ पानी में और कौन सी गाड़ियाँ हवा में उड़ती हैं आदि जिससे बच्चों को ट्राँस्पोर्ट के बारे में जानकारी मिलती है। Play Store Download Link
9. Kids Pink Piano :
यह बच्चों के लिये बहुत ही अच्छा learning mobile games for kids साबित हो सकता है क्योंकि यह सिर्फ एक गेम नहीं बल्कि इससे बच्चे Piano को भी सीख सकते हैं। अगर सीख नहीं पायेंगे तो वे Piano बजाकर अपने को बिज़ी रख सकते हैं।Play Store Download Link
10. Brain Games Kids :
इस गेम में 12 तरह के ऐजूकेशनल किड्स गेम दिये गये हैं जिनको बड़े भी अपना टाइमपास करने के लिये खेल सकते हैं जैसे कि मैमोरी गेम, लॉजिकल गेम, पज़ल गेम आदि। Play Store Download Link
ये थे कुछ शानदार स्मार्टफोन गेम्स जिनको इंस्टॉल करके आपके बच्चे गेम के साथ-साथ कुछ सीख सकते हैं। अगर कोई गेम या ऐप ऐसा है जो आपकी नज़र में बच्चों के लिये अच्छा हो तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं। इन गेम्स की ऑफीशियल वेबसाइट से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
तो ये थे कुछ शानदार best webcam for streamers जिनका प्रयोग आप Online Streaming के समय कर सकते है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करना न भूलें।