High Weight Capacity Top 10 Best Treadmills Under 20000 : कम कीमत में आने वाली बेस्ट ट्रेडमिल्स
आज की इस भाग-दौड़ वाली जिन्दगी में, कोई भी अपनी सेहत को अच्छा नहीं रख पा रहा है क्योंकि उस व्यक्ति की दिनचर्या ही कुछ ऐसी व्यस्त हो चुकी है। सुबह उठते ही ऑफिस जाने की टेंशन, फिर शाम तक ऑफिस में रहना, उसके बाद रात तक घर पहुँचना।
इस तरह की लाइफ में कोई भी अपनी सेहत की तरफ ध्यान नहीं दे पा रहा है। परन्तु आपके पास अगर बाहर जाने का समय नहीं है तो आप घर में ही कुछ ऐसी प्रक्रिया कर सकते हैं जो आपके शरीर को और अच्छा बनाने में सहायक हो सकें।
तो आज के इस लेख में मैं आपके लिये कुछ ऐसी ही शानदार best treadmills for home use लेकर आये हैं जिन्हें आप घर में इस्तेमाल करके, अपने शरीर को चुस्त-दुरुस्त रख सकते हैं।
नोट : बिजली फ्लक्चुऐशन के कारण मोटर को खराब होने से बचाने के लिये Stabilizer लगाने की सलाह दी जाती है।
Lifelong FitPro LLTM09 Treadmill :
Lifelong कंपनी की इस best home treadmill में आपको कम कीमत में बहुत ही अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इस ट्रेडमिल में 12 प्री-सेट वर्कआउट प्रोग्राम, 2.5HP की मोटर जो 12Km/Hr की स्पीड तक ले जाता है। AUX कनेक्टिविटी, USB कनेक्टिविटी, स्पीकर्स, फोल्डेबल डिजाइन, टाइम, डिस्टेन्स, कैलोरी मीटर, 100 Kg तक का वजन, एलसीडी डिस्प्ले आदि शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Lifelong FitPro LLTM111 :
इसी treadmill brands की आने वाली यह मशीन 110 Kg तक का वजन, 2.5HP पावर, 12 प्रीसेट वर्कआउट, 14Km/Hr तक की अधिकतम स्पीड, एलसीडी डिस्प्ले, फोल्डेबल, ब्लूटूथ स्पीकर, पल्स, स्पीड, टाइम, डिस्टेन्स, कैलोरी, हर्ट रेट सेंसर के साथ साथ सेफ्टी बटन भी देखने को मिलती है।
Sparnod Fitness STH 1200 Treadmill :
Treadmills for home के लिये Sparnod कंपनी की आने वाली इस फोल्डेबल ट्रेडमिल में 3HP पावर की शानदार मोटर, 12Km/Hr की अधिकतम स्पीड, 12 प्रीसेट वर्कआउट, 100Kg तक का वजन, एलईडी डिस्प्ले, डिस्टेंश, स्पीड, टाइम, कैलोरी मीटर, हर्ट रेट सेंसर, USB और AUX पोर्ट के साथ स्पीकर, इमरजेंसी स्टॉप बटन आदि बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं।
ये भी पढ़ें : How To Create A New YouTube Channel in 2024 – नया यूट्यूब चैनल ऐसे बनायें
Cockatoo CTM-05 Treadmill :
इस top rated treadmills में आपको 3 level मेनुअल इन्क्लाइन के ऑप्शन के साथ साथ 14 Km/Hr की अधिकतम स्पीड वाली मोटर, 90Kg तक का वजन क्षमता, 3HP मोटर पावर, 5 इंच की एलईडी डिस्प्ले, टाइम, स्पीड, डिस्टेंश, कैलोरी, पल्स, फैट मीजरमेंट सेंसर, USB और AUX पोर्ट जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। कीमत देखने के लिये यहाँ क्लिक करें।
Fitkit by Cult.Sport Ft98 STM :
Fitkit कंपनी की आने वाली top treadmills में आपको 3 level मेनुअल इन्क्लाइन के ऑप्शन के साथ साथ पावरफुल 3HP मोटर, 12.8 Km/Hr की अधिकतम स्पीड, 100 Kg तक की वजन क्षमता, एलईडी डिस्प्ले, टाइम, स्पीड, डिस्टेंश, कैलोरी मीटर, हर्ट रेट सेंसर, प्रीसेट प्रोग्राम, USB और AUX पोर्ट, MP3 स्पीकर जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Durafit Spark Multifunction Treadmill :
Best home treadmill for running के लिये Durafit की आने वाली इस ट्रेडमिल में 12 प्रीसेट प्रोग्राम, 2.5 HP की पावरफुल मोटर, 10 Km/Hr की अधिकतम स्पीड, 100 Kg तक की वजन क्षमता, एलईडी डिस्प्ले, टाइम, स्पीड, डिस्टेंश, कैलोरी, पल्स मीटर, स्पीकर, सेफ्टी बटन, हर्ट रेट सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो हमें Facebook, Telegram और Twitter पर फॉलो करना न भूलें।
Image Credit : Amazon