Best gaming smartphones 5g in India – 15000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले 5जी गेमिंग मोबाइल फोन
अगर आप video games या online games खेलने के शौकीन हैं और आप चाहते हैं कि कम कीमत में आप अच्छा mobile खरीद सकें जिससे आप अपने मनपसंद गेम्स अपने स्मार्टफोन पर खेल सकें तो आज आपके के लिये ऐसे ही मोबाइल फोन लेकर आया हूँ जिन्हें आप कम कीमत में खरीद सकते हैं।
तो चलिये देखते हैं कि ये कौन-कौन से gaming mobile phone हैं जिन्हें आप 15000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं?
1) iQoo Z6 Lite 5G :
यह ब्राण्ड gaming smartphone के लिये जाना जाता है। इस मोबाइल फोन मे 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के फुल एचडी प्लस की डिस्प्ले मिलती है जो 6 जीबी रेम और 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज़ के साथ आता है। 5000 एमएएच की बैट्ररी फोन को अधिक समय तक प्रयोग करने देती है। बात करें इस फोन के कैमरे की तो इसमें 50 मेगा पिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है साथ ही साथ यह 4 Gen 1 chip क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आता है।
2) Redmi 12 5G :
यह gaming phone क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है जिसमें 6 जीब वर्चुअल रेम और 128 स्टोरेज देखने को मिलती है। यह 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 50 मेगा पिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
3) Samsung Galaxy M15 5G :
इस latest samsung phone फोन में 6.5 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले के साथ 6 जीबी की रेम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है जो 6000 एमएएच की बैट्ररी पर काम करता है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ का प्रोसेसर देखने को मिलता है।
यह 50 मेगा पिक्सल के मेन कैमरा और 13 मेगा पिक्सल के सेल्फी कैमरे और एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। कीमत देखने के लिये यहाँ क्लिक करें।
4) Samsung Galaxy M34 5G :
Samsung phone deals में यह फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट की सुपर ऐमोएलईडी की 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस रेजोलूशन की डिस्प्ले के साथ आता है जो गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। इस फोन में 50 मेगा पिक्सल का बैक कैमरा और 8 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह 6000 एमएएच की बैट्ररी पर काम करता है और इस फोन में Exynos 1280 ऑक्टा कोर 2.4 हर्ट्ज प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है।
5) Tecno Pova 5 Pro 5G :
Best mobile phone deals में यह smart phone 8 जीबी रेम 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज और 68 वॉट अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग की खूबियों के साथ आता है। इस मोबाइल फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले के साथ आता है।
इस फोन में मीडियाटक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर, 5000 एमएएच की बैट्ररी, 50 मेगा पिक्सल बैक कैमरा और 16 मेगा पिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस एक शानदार फोन है।
ये भी पढ़ें : Top 10 Best Treadmills Under 20000 : Get Fit for Less
6) Vivo T2x 5G :
यह 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस की डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 50 मेगा पिक्सल का बैक कैमरा और 8 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरे का प्रयोग किया गया है। यह MediaTek Dimensity 6020 Processor, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, 6 जीबी रेम और 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज़ से लैस शानदार स्मार्टफोन है।
7) Realme Narzo 60 5G :
रियलमी कंपनी के इस फोन में 8 जीबी रेम 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज़, 33 वॉट सुपरवूक चार्जर, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.4 इंच की सुपर एमोएलईडी डिस्प्ले मिलती है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर, 64 मेगा पिक्सल कैमरा, 5000 एमएएच की बैट्ररी के साथ आता है।
8) POCO M6 Pro 5G :
यह स्मार्टफोन 6 जीबी रेम 128 जीबी इंटर्नल स्टोरज़, 6.79 इंच की बड़ी फुल एचडी प्लस की डिस्प्ले, 50 मेगा पिक्सल बैक कैमरा और 8 मेगा पिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आता है। इस मोबाइल में 5000 एमएएच की बैट्ररी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। कीमत देखने के लिये यहाँ क्लिक करें।
9) iQoo Z7s 5G :
8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज़ के साथ आने वाले इस शानदार गेमिंग फोन में अल्ट्रा ब्राइट 6.38 इंच की फुल एचडी प्लस की एमोएलईडी डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 44 वॉट फ्लैश चार्ज के साथ आता है।
इस फोन में 64 मेगा पिक्सल का OIS अल्ट्रा स्टेबल बैक कैमरा और 16 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
तो ये थे best gaming smartphones 5g जिनमें आप गेम का अच्छा अनुभव कर सकते है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो हमें Facebook, Telegram और Twitter पर फॉलो करना न भूलें।
Image Credit : Amazon.in