Realme 12 Pro Series : Unveiling in India – Prices, Offers, and Specifications Revealed
रियलमी ने 12 प्रो सीरीज़ के दो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिये हैं जो शानदार प्राइज़, ऑफर और स्पेसीफिकेशन्स से लैस हैं। इनमें पहला फोन Realme 12 Pro है जबकि दूसरा फोन Realme 12 Pro Plus स्मार्टफोन है। ये दोनों मोबाइल फोन कंपनी की ऑफीशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदे जा सकते हैं।
रियलमी 12 प्रो 5जी phone में फ्लैगशिप टेलेफोटो पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है जो 32 मेगा पिक्सल लेंस के साथ आता है। साथ ही साथ 50 मेगा पिक्सल सोनी ओआईएस कैमरा का प्रयोग किया गया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 5जी चिपसेट का प्रयोग किया गया है जो लेग फ्री गेमिंग और मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंश देता है।
ये भी पढ़ें : Indus Battle Royale Launch Date Revealed : A Glimpse into India’s Gaming Future
इस फोन में 120 हर्ट्ज कर्व्ड विज़न ओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जो आपको शानदार व्यू और रंगों को प्रदान करने में मदद करती है। यह 5000 एमएएच की बड़ी बैट्ररी के साथ आता है जो 67 वॉट सुपरवूक चार्ज को सपोर्ट करता है।
वहीं अगर बात करें रियलमी 12 प्रो प्लस 5जी smartphone की तो इस फोन में 64 मेगा पिक्सल पेरीस्कोप पोर्ट्रेट कैमरे का प्रयोग किया गया है। साथ ही साथ 50 मेगा पिक्सल सोनी ओआईएस कैमरा का प्रयोग किया गया है। यह स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 5जी चिपसेट का प्रयोग करता है जो लेग फ्री गेमिंग और मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंश देता है।
120 हर्ट्ज कर्व्ड विज़न ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आने वाले इस शानदार mobile phone में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी 67 वॉट सुपरवूक चार्ज के सपोर्ट के साथ आती है।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो हमें Facebook, Telegram और Twitter पर फॉलो करना न भूलें।
This page is fabulous. The brilliant information reveals the essayist’s interest. I’m awestruck and envision further such mind blowing material.