Best Budget Bluetooth Earphones with mic – Top 5 best bluetooth headphones with mic
आज का समय bluetooth और wireless वाला है। और इस समय में आप अभी अगर wire वाला earphone का प्रयोग कर रहे हैं तो आज से इसका प्रयोग करना बन्द कर दें। क्योंकि आज आपको बतायेंगे कि कम कीमत में आने वाले best bluetooth earphones कौन-कौन से हैं।
1. Boat Rockerz 255 Pro+ Bluetooth Earphones :
Boat कंपनी का आने वाला Boat Rockerz 255 Pro+ एक बहुत ही अच्छा wireless earphone है। यह आपको 60 घण्टों का बैट्ररी बैकअप देता है साथ ही साथ यह IPX7 वाटर रजिस्टेंट इयरफोन है। यह हेडसेट bluetooth 5.0 वर्जन के साथ आता है जिससे कनेक्टिविटी अच्छी मिलती है। कीमत देखने के लिये यहाँ क्लिक करें।
2. OnePlus Bullets Z2 Bluetooth Earphone :
वनप्लस एक जानी मानी कंपनी है जो अपने smartphones के लिये जानी जाती है। Oneplus Bullets Z2 bluetooth wireless earphone में आपको 30 घण्टों का बैटरी बैकअप, IP55 Dust and Water Resistant, बेहतरीन beats और bass सुनने को मिलता है। यह ब्लूटूथ 5.0 वर्जन के साथ आता है। Oneplus bluetooth की कीमत देखने के लिये यहाँ क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Pink WhatsApp Scam : Protect Your Phone from Scammers
3. Boat Rockerz Trinity :
Best wireless earphones में कम कीमत में आने वाले इस ब्लूटूथ इयरफोन में 150 घण्टों का प्लेटाइम, क्रिस्टल क्लियर साउण्ड, बीट मोड, IPX5 रेटिंग आदि शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। साथ ही साथ इस यह Siri & Google Voice Assistance के साथ आता है। Boat Rockerz Trinity की कीमत देखने के लिये यहाँ क्लिक करें।
4. Realme Buds Wireless 2 Neo Bluetooth :
इस bluetooth headset with mic में आपको फास्ट चार्जिंग और 17 घण्टों का प्ले टाइम देखने को मिलता है। इसमें IPX4 वाटर रजिस्टेंस, नॉइस केन्सलेशन और 88ms सुपर लो लेटेन्सी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कीमत देखने के लिये यहाँ क्लिक करें।
5. Realme TechLife Buds T100 Bluetooth :
कम कीमत में आने वाला रियलमी का यह ब्लूटूथ 28 घण्टों का प्लेबैक, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, AI ENC और लो लेटेन्सी गेमिंग मोड जैसे शानदार फीचर्स के साथ आता है। Realme के इस bluetooth की कीमत देखने के लिये यहाँ क्लिक करें।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें Facebook, Telegram और Twitter पर फॉलो करना न भूलें।
Hі just wanted tο give you a briеf heads up and let you knew a few of the piсtures aren’t loadіng correctly. I’m not sure why but I tһink its a linking issue. I’vetred it іn tѡo different internet Ƅrowsrs and both show the same results.