अगर आप यह चाहते हैं कि आप इस वक्त भी गेम खेल सकें तो आपको सुबह 10:00 बजे से पहले ही लॉगिन करके रखना होगा। यदि आपने 10:00 बजे से पहले लॉगिन कर लिया तो आप इस गेम को खेलते रहेंगे।
Garena Free Fire बहुत ही लोकप्रिय ऑन-लाइन गेम है जो भारत में बहुत ही अधिक पसंद किया जाता है। जिसमें आप Free Voucher भी जीत सकते हैं। परन्तु 23 मार्च 2022 को इस गेम को पसंद करने वाले Free Fire Max को नहीं खेल पायेंगे।
Server Maintenance of Garena Free Fire Max :
रुको-रुको, घबराने वाली कोई बात नहीं है। Garena Free Fire और Free Fire Max गेम के server में maintenance का काम होने के कारण, इसे कुछ समय के लिये बन्द किया जायेगा। जिससे कुछ समय के लिये इस गेम को प्लेयर नहीं खेल पायेंगे।
परन्तु घबराने की कोई बात नहीं, आपको यह भी बताऊँगा कि कब और कितने बजे तक सर्वर मैंटिनेंस का काम चलेगा?
ये भी पढ़ें : Win Diamond, Weapon and Other Voucher Free in Garena Free Fire Max
“तो इस गेम के server में maintenance का काम 23 मार्च 2022 को सुबह 10:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक चलेगा।“
और जब तक मैंटिनेंस का काम होगा तब तक आप इस गेम को लॉगिन नहीं कर पायेंगे। सर्वर मैंटिनेंस का काम होने से आपको गेमिंग एक्सपीरियंश और भी अधिक अच्छा होने वाला है।
लेकिन अगर आप यह चाहते हैं कि आप इस वक्त भी गेम खेल सकें तो आपको सुबह 10:00 बजे से पहले ही लॉगिन करके रखना होगा। यदि आपने 10:00 बजे से पहले लॉगिन कर लिया तो आप इस गेम को खेलते रहेंगे।
परन्तु अगर 10:00 बजे से लेकर 11:00 बजे के बीच में आपने लॉगिन करना चाहा तो आप लॉगिन नहीं कर पायेंगे।
इसी तरह की शानदार पोस्ट पढ़ने के लिये और यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें Facebook पर अवश्य फॉलो करना न भूलें।