Oneplus ka naya 5G mobile phone – वनप्लस ने लॉन्च किया नया 5जी मोबाइल फोन

सभी smartphone कंपनियाँ एक से बढ़कर एक mobile phone अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिये बाजार में पेश कर रही हैं जिसकी वजह से मोबाइल फोन खरीदने वाले बहुत ही ज्यादा कंफ्यूजन में रहते हैं कि कौन सा और किस कंपनी का smartphone खरीदना अच्छा रहेगा क्योंकि कंपनियाँ अपने phones में थोड़ा बहुत बदलाव करके नये मॉडल बाजार में उतार देती हैं।

 

इसी क्रम में oneplus ने अपना 5G Oneplus nord फोन लॉन्च किया है जिसके feature, specification और oneplus nord pictures आप नीचे देख सकते हैं। 

nord 2 oneplus
Image Source : Oneplus
 
Oneplus ने अपना नया मोबाइल फोन Oneplus nord 2 के नाम से बाजार में पेश किया है जो एक 5G स्मार्टफोन है। Oneplus nord 5G फोन में 6.43 इंच की 1080×2400 पिक्सल रेजोलूशन की Fluid AMOLED की डिस्प्ले दी गयी है। Oneplus nord phone में Dimensity 1200 AI based processor का प्रयोग किया गया है जो एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है और इसकी क्लॉक स्पीड 3.0 गीगा हर्ट्ज की है जिसकी वजह से यह प्रोसेसर बहुत ही फास्ट काम करता है। Oneplus nord 2 5G फोन Oxygen OS 11 पर काम करता है जो एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड है।

Oneplus nord dual sim मोबाइल फोन है जिसमें दोनों सिम GSM यूज की जा सकती हैं। अगर बात करें Nord 5G के रैम की तो 1 plus nord तीन वैरियंट में आता है जो है 6जीबी/8जीबी/12जीबी वैरियंट जबकि इसकी इंटर्नल मैमोरी 128जीबी/256जीबी दो वैरियंट में आती है।

अब यदि बात करें Oneplus Nord 2 5G स्मार्टफोन के कैमरे की तो इस फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे दिये गये हैं जिसमें main camera 50 मेगा पिक्सल का है और 8 मेगा पिक्सल का वाइड एंगल कैमरा जबकि 2 मेगा पिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है। वहीं इसका फ्रंट या सेल्फी कैमरा 32 मेगा पिक्सल का दिया गया है।


यह फोन 4500 एमएएच की बैट्ररी के साथ आता है जिसमें 65 वॉट का फास्ट चार्जर दिया गया है जो फोन को बहुत ही तेजी से चार्ज करता है। साथ ही साथ इसमें In-display Finger print sensor दिया गया है।
 
Oneplus Nord 2 5G Features and Specification :
 
फीचर्स
स्पेसीफिकेशन्स
डिस्प्ले
6.43 इंच
रेजोलूशन
1080 x 2400 पिक्सल
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्राइड 11
प्रोसेसर
Dimensity 1200
प्रोसेसर कोर
ऑक्टा कोर
प्राइमरी क्लॉक स्पीड
  3.0 गीगा हर्ट्ज
रैम
6/8/12 जीबी
इंटर्नल मैमोरी
128/256 जीबी
डिस्प्ले रिफ्रेश रेट
90 Hz
चार्जर
65 वॉट फास्ट चार्जर
प्राइमरी कैमरा
  50 एमपी + 8 एमपी
+ 2 एमपी
सेल्फी कैमरा
  32एमपी
बैटरी कैपेसिटी
4500 एमएएच
अन्य
इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *