Vivo ne launch kiya 6 camero wala mobile phone – India mein launch hua Vivo V19 smartphone
वीवो, ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo 19 भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo का यह स्मार्टफोन शानदार स्पेसीफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें वीवो ने 6 कैमरों वाला सेटअप दिया है। कैमरा सेटअप में 4 कैमरे पीछे की ओर दिये गये हैं जबकि 2 कैमरे फ्रंट में दिये गये हैं। Vivo V19 में कंपनी ने कौन कौन से फीचर्स और स्पेसीफिकेशन्स को रखा है चलिये जानते हैं।
चलिये शुरु करते हैं इस फोन के डिस्प्ले से जो कि 6.44 इंच की सुपर ऐमोएलईडी फुल एचडी प्लस की फुल व्यू की डिस्प्ले दी गयी है। यह 4500 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जिसमें 33 वॉट का फ्लैश चार्ज 2.0 का सपोर्ट दिया गया है जो 70% बैटरी को मात्र 40 मिनट में चार्ज कर देता है।
अब अगर बात करें Vivo V19 के कैमरे की तो इसमें बैक साइड में आपको 4 कैमरे मिलते हैं जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन का मैन कैमरा 48 मेगा पिक्सल का, 8 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगा पिक्सल का बोकेह कैमरा और 2 मेगा पिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं दूसरी तरह Vivo V19 फ्रंट या सेल्फी कैमराें में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 32 मेगा पिक्सल का मैन कैमरा दिया गया है जबकि 8 मेगा पिक्सल का सुपर वाइड एंगल कैमरा सेटअप किया गया है।
ये भी पढ़ें : Top 10 Best Processor Gaming Smartphone under 15000 (May 2020) – टॉप 10 बेस्ट प्रोसेसर वाले गेमिंग मोबाइल फोन
ये भी पढ़ें : Top 10 Best Processor Gaming Smartphone under 15000 (May 2020) – टॉप 10 बेस्ट प्रोसेसर वाले गेमिंग मोबाइल फोन
Specification and Features :
फीचर्स | स्पेसीफिकेशन्स |
डिस्प्ले | 6.44 इंच |
रेजोलूशन | 1080 x 2400 पिक्सल FHD+ |
ऑपरेटिंग सिस्टम | एंड्राइड 10 |
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 |
प्रोसेसर कोर | ऑक्टा कोर |
प्राइमरी क्लॉक स्पीड | 2.3 गीगा हर्ट्ज |
रैम | 8 जीबी |
इंटर्नल मैमोरी | 128/256 जीबी |
मैमोरी कार्ड स्लॉट टाइप | डेडीकेटेड स्लॉट |
मैमोरी कार्ड कैपेसिटी | — |
प्राइमरी कैमरा | 48 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी |
सेल्फी कैमरा | 32 एमपी + 8 एमपी |
बैटरी कैपेसिटी | 4500 एमएएच |
अन्य | इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर |
कीमत : 8/128 जीबी वैरियंट कीमत : 27,990/-
8/256 जीबी वैरियंट कीमत : 31,990/-
अस्वीकरण : इसकी कोई गारंटी नहीं है कि इस पेज पर दी गई सभी जानकारियाँ 100% सत्य हों। इस पेज या वेबसाइट पर दिया गया डाटा केवल एक जानकारी के लिये है। पूर्ण जानकारी लेने के लिये ऑफीशियल वेबसाइट पर अवश्य देखें।
8/256 जीबी वैरियंट कीमत : 31,990/-
अस्वीकरण : इसकी कोई गारंटी नहीं है कि इस पेज पर दी गई सभी जानकारियाँ 100% सत्य हों। इस पेज या वेबसाइट पर दिया गया डाटा केवल एक जानकारी के लिये है। पूर्ण जानकारी लेने के लिये ऑफीशियल वेबसाइट पर अवश्य देखें।