Sabse Achcha Processor Wala Smart Phone – सबसे अच्छे प्रोसेसर से लैस मोबाइल फोन – Best smart phone in india

Best processor smart phone in India
दोस्तों, आप में से बहुत से व्यक्ति जो टेक्नोलॉजी से जुड़े हुये हैं ये जानते ही होंगे कि अभी जो सबसे लेटेस्ट और बेस्ट प्रोसेसर लॉन्च हुआ है वह कौन सा है? और जिन्हें नहीं पता है ये आर्टिकल उन सभी के लिये है। हो सकता है कि किसी किसी का विचार मेरे विचार से मैच न हो परन्तु मैं अपने प्वाइंट ऑफ व्यू से आपको बताऊँगा कि मुझे कौन सी कंपनी का प्रोसेसर सबसे अच्छा लगता है। अगर आप मेरी बात से सहमत हों तो कमेंट करके जरुर बतायें।
 
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) : 
 
मैं ये समझता हूँ कि इस समय जो सबसे अच्छे प्रोसेसर बना रही है वह कंपनी क्वालकॉम है जो आपको एक से बढ़कर एक प्रोसेसर उपलब्ध करा रही है। इस कंपनी के प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन में आपको प्रोसेसर की तरफ से कोई भी शिकायत नहीं मिली होगी और क्वालकॉम ने कुछ समय पहले लेटेस्ट प्रोसेसर को बाजार में उतारा है और वह प्रोसेसर है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865, और आज इसी प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन के बारे में बात करुँगा कि इस प्रोसेसर से लैस कौन कौन से best smart phone in india हैं ? तो चलिये जानते हैं इन स्मार्टफोन और उनके स्पेसीफिकेशन्स के बारे में।
 
IQOO 3 :
IQOO 3

 

यह स्मार्टफोन 5G स्मार्टफोन है जो iQOO की तरफ से लॉन्च किया गया है। इस फोन में आपको एलपीडीडीआर5 रैम के साथ साथ सुपर एमोएलईडी डिस्प्ले देखने को मिलती है। इस फोन में गेम खेलने के लिये आपको साइड मे दो बटन दी गयी हैं जिससे आप मल्टी फिंगर यूज करके गेम को खेल सकते हैं। यह यूएफएस 3.1 स्टोरेज़ के साथ आता है जिसमें आपको फाइल ट्रान्सफर की स्पीड बहुत ही फास्ट मिलती है साथ ही 55 वॉट का सुपर फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी, आपके फोन की बैटरी को 15 मिनट में 50% तक चार्ज कर देता है।
 
Specification and Features :
 
 
फीचर्स
स्पेसीफिकेशन्स
डिस्प्ले
6.44 इंच
रेजोलूशन
2400 x 1080 पिक्सल FHD+
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्राइड 10
प्रोसेसर
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
प्रोसेसर कोर
ऑक्टा कोर
प्राइमरी क्लॉक स्पीड
2.8 गीगा हर्ट्ज
रैम
8 जीबी
इंटर्नल मैमोरी
128/256 जीबी
मैमोरी कार्ड स्लॉट टाइप
डेडीकेटेड स्लॉट
मैमोरी कार्ड कैपेसिटी
256 जीबी
प्राइमरी कैमरा
48 एमपी + 13 एमपी
+ 13 एमपी + 2 एमपी
सेल्फी कैमरा
16 एमपी
बैटरी कैपेसिटी
4440 एमएएच
अन्य
इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर
 
Realme X50 Pro :

 

रियलमी का यह स्मार्टफोन एक 5 जी मोबाइल फोन है जो 65 वॉट के सुपर डर्ट चार्ज के साथ आता है जिससे 100% बैटरी मात्र 35 मिनट में चार्ज हो जाती है। इस फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ एमोएलईडी की डिस्प्ले दी गयी है साथ ही वेपर कूलिंग सिस्टम से लैस है जो फोन को गर्म होने से रोकता है। यह फोन डुअल सेल्फी कैमरे से लैस स्मार्टफोन है।
 
Specification and Features :
 
फीचर्स
स्पेसीफिकेशन्स
डिस्प्ले
6.44 इंच
रेजोलूशन
1080 x 2400 पिक्सल FHD+
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्राइड 10
प्रोसेसर
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
प्रोसेसर कोर
ऑक्टा कोर
प्राइमरी क्लॉक स्पीड
2.8 गीगा हर्ट्ज
रैम
6/8/12 जीबी
इंटर्नल मैमोरी
128/256 जीबी
मैमोरी कार्ड स्लॉट टाइप
डेडीकेटेड स्लॉट
मैमोरी कार्ड कैपेसिटी
256 जीबी
प्राइमरी कैमरा
64 एमपी + 12 एमपी
+ 8 एमपी + 2 एमपी
सेल्फी कैमरा
32 एमपी + 8 एमपी
बैटरी कैपेसिटी
4200 एमएएच
अन्य
इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर
 
 
अस्वीकरण : इसकी कोई गारंटी नहीं है कि इस पेज पर दी गई सभी जानकारियाँ 100% सत्य हों। इस पेज या वेबसाइट पर दिया गया डाटा केवल एक जानकारी के लिये है। पूर्णजानकारी लेने के लिये ऑफीशियल वेबसाइट पर अवश्य देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *