Rs. 10000 se 15000 tak ke top 10 mobile phone – 10000 से 15000 रुपये तक के 10 शानदार स्मार्टफोन


दोस्तों, आप सभी जानते हैं कि इस समय सभी कंपनियाें में एक दूसरे से आगे निकलने में होड़ सी लगी है जिस कारण ये मोबाइल फोन कंपनी रोज नये नये स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। और ये फोन मिड रेंज में ज्यादा लॉन्च हो रहे हैं क्योंकि मिड रेंज में ही स्मार्टफोन की खरीददारी कुछ ज्यादा होती है। इसी क्रम में आज इस टॉपिक में आपको Top 10 मोबाइल फोन के बारे में बताने जा रहा हूँ जो 12000 रुपये से लेकर 15000 रुपये तक आते हैं। तो चलिये जानते हैं इन टॉप 10 मोबाइल फोन के बारे में।

1. Xiaomi Redmi Note 8 Pro :

रेडमी नोट 8 प्रो स्मार्टफोन फुल एचडी प्लस और फुल व्यू डिस्प्ले के साथ आता है जो एंड्राइड पाई 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 4500 एमएएच की बैटरी और 64 मेगा पिक्सल का एआई क्वाड बैक कैमरा दिया गया है जबकि इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगा पिक्सल का है। इसमें इन बिल्ट Alexa एलेक्सा सपोर्ट दिया गया है।



Specification and Features :

फीचर्स
स्पेसीफिकेशन्स
डिस्प्ले
6.53 इंच
रेजोलूशन
1080 x 2340 पिक्सल FHD+
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्राइड पाई 9
प्रोसेसर
मीडियाटेक हेलियो जी90टी
प्रोसेसर कोर
ऑक्टा कोर
प्राइमरी क्लॉक स्पीड
2.05 गीगा हर्ट्ज
रैम
6 जीबी
इंटर्नल मैमोरी
64 जीबी
मैमोरी कार्ड स्लॉट टाइप
डेडीकेटेड स्लॉट
मैमोरी कार्ड कैपेसिटी
प्राइमरी कैमरा
64 एमपी + 8 एमपी
सेल्फी कैमरा
20 एमपी
बैटरी कैपेसिटी
4500 एमएएच
अन्य
फिंगर प्रिंट सेंसर


2. Vivo Z1 Pro :
Vivo Z1 Pro


वीवो का यह स्मार्टफोन पंच होल फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का 2.3 गीगा हर्ट्ज का प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। इस मोबाइल फोन में तीन बैक कैमरे मिलते हैं जिसका सेल्फी कैमरा 32 मेगा पिक्सल का दिया गया है। यह हैवी बैटरी के साथ आता है जिसकी कैपेसिटी 5000 एमएएच की दी गयी है।

Specification and Features :

फीचर्स
स्पेसीफिकेशन्स
डिस्प्ले
6.53 इंच
रेजोलूशन
1080 x 2340 पिक्सल FHD+
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्राइड पाई 9
प्रोसेसर
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712
प्रोसेसर कोर
ऑक्टा कोर
प्राइमरी क्लॉक स्पीड
2.3 गीगा हर्ट्ज
रैम
4/6 जीबी
इंटर्नल मैमोरी
64/128 जीबी
मैमोरी कार्ड स्लॉट टाइप
डेडीकेटेड स्लॉट
मैमोरी कार्ड कैपेसिटी
256 जीबी
प्राइमरी कैमरा
16 एमपी + 2 एमपी + 8एमपी
सेल्फी कैमरा
32 एमपी
बैटरी कैपेसिटी
5000 एमएएच
अन्य
फिंगर प्रिंट सेंसर




3. Honor 9X :
Honor 9X


हॉनर 9 एक्स स्मार्टफोन एक शानदार स्मार्टफोन है जिसमें आपको 128 जीबी की इंटर्नल मैमोरी 15000 रुपये से कम कीमत में मिलती है। यह फोन 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस की लॉन्ग डिस्प्ले के साथ आता है  जिसमें आपको तीन कैमरों का सेटअप पीछे की तरफ देखने को मिलता है जिसका मेन कैमरा 48 मेगा पिक्सल का दिया गया है। वहीं इस फोन में पॉपअप सेल्फी कैमरा 16 मेगा पिक्सल का है। यह किरीन प्रोसेसर के साथ आता है साथ ही साथ 4000 एमएएच की लीथियम पॉलिमर बैटरी से लैस स्मार्टफोन है।


Specification and Features :

फीचर्स
स्पेसीफिकेशन्स
डिस्प्ले
6.59 इंच
रेजोलूशन
1080 x 2340 पिक्सल FHD+
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्राइड पाई 9
प्रोसेसर
किरीन 710 एफ
प्रोसेसर कोर
ऑक्टा कोर
प्राइमरी क्लॉक स्पीड
2.2 गीगा हर्ट्ज
रैम
4 जीबी
इंटर्नल मैमोरी
128 जीबी
मैमोरी कार्ड स्लॉट टाइप
हाईब्रिड स्लॉट
मैमोरी कार्ड कैपेसिटी
512 जीबी
प्राइमरी कैमरा
48 एमपी + 8 एमपी + 2एमपी
सेल्फी कैमरा
16 एमपी
बैटरी कैपेसिटी
4000 एमएएच
अन्य
फिंगर प्रिंट सेंसर


4. Vivo V15 :
Vivo V15


वीवो वी 15 स्मार्टफोन में भी आपको एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलती है जो 32 मेगा पिक्सल सेंसर से लैस कैमरा है। इस फोन में आपको 6 जीबी की रैम मिल जाती है। यह मीडियाटेक हेलियो पी70 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन है जो 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।


Specification and Features :

फीचर्स
स्पेसीफिकेशन्स
डिस्प्ले
6.53 इंच
रेजोलूशन
1080 x 2340 पिक्सल FHD+
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्राइड पाई 9
प्रोसेसर
मीडियाटेक हेलियो पी70
प्रोसेसर कोर
ऑक्टा कोर
प्राइमरी क्लॉक स्पीड
2.1 गीगा हर्ट्ज
रैम
6 जीबी
इंटर्नल मैमोरी
64 जीबी
मैमोरी कार्ड स्लॉट टाइप
डेडीकेटेड स्लॉट
मैमोरी कार्ड कैपेसिटी
256 जीबी
प्राइमरी कैमरा
12 एमपी + 5 एमपी + 8 एमपी
सेल्फी कैमरा
32 एमपी
बैटरी कैपेसिटी
4000 एमएएच
अन्य
फिंगर प्रिंट सेंसर


5. Realme XT :

Realme XT


रियलमी के इस शानदार स्मार्टफोन में आपको 64 मेगा पिक्सल लैंस वाला बैक कैमरा मिलता है जिसका सेल्फी कैमरा 16 मेगा पिक्सल का दिया गया है। यह 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस की सुपर एमोएलईडी की डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फिंगर प्रिंट सेंसर आपको डिस्प्ले में ही मिलता है। यह फोन क्वालकॉम 712 प्रोसेसर और 4000 एमएएच की बैटरी से लैस शानदार स्मार्टफोन है।


Specification and Features :

फीचर्स
स्पेसीफिकेशन्स
डिस्प्ले
6.4 इंच
रेजोलूशन
1080 x 2340 पिक्सल FHD+
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्राइड पाई 9
प्रोसेसर
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712
प्रोसेसर कोर
ऑक्टा कोर
प्राइमरी क्लॉक स्पीड
2.3 गीगा हर्ट्ज
रैम
4 जीबी
इंटर्नल मैमोरी
64 जीबी
मैमोरी कार्ड स्लॉट टाइप
डेडीकेटेड स्लॉट
मैमोरी कार्ड कैपेसिटी
256 जीबी
प्राइमरी कैमरा
64एमपी+8एमपी+2एमपी+2एमपी
सेल्फी कैमरा
16 एमपी
बैटरी कैपेसिटी
4000 एमएएच
अन्य
फिंगर प्रिंट सेंसर


6. Realme 5 Pro :
Realme 5 Pro


रियलमी 5 प्रो स्मार्टफोन में इस कीमत में 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की इंटर्नल मैमोरी मिल जाती है जो बहुत ही बड़ा एडवांटेज है इस शानदार स्मार्टफोन का। साथ ही साथ इस मोबाइल फोन में आपको स्नैपड्रैगन 712 का प्रोसेसर भी मिल जाता है। यह फोन चार रियर कैमरों के साथ आता है जिसका मेन कैमरा लैंस 48 मेगा पिक्सल का दिया गया है, वहीं इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगा पिक्सल का है। यह 4035 एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस स्मार्टफोन है।


Specification and Features :

फीचर्स
स्पेसीफिकेशन्स
डिस्प्ले
6.3 इंच
रेजोलूशन
1080 x 2340 पिक्सल FHD+
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्राइड पाई 9
प्रोसेसर
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712
प्रोसेसर कोर
ऑक्टा कोर
प्राइमरी क्लॉक स्पीड
2.3 गीगा हर्ट्ज
रैम
6/8 जीबी
इंटर्नल मैमोरी
64/128 जीबी
मैमोरी कार्ड स्लॉट टाइप
डेडीकेटेड स्लॉट
मैमोरी कार्ड कैपेसिटी
256 जीबी
प्राइमरी कैमरा
48एमपी+8एमपी+2एमपी+2एमपी
सेल्फी कैमरा
16 एमपी
बैटरी कैपेसिटी
4035 एमएएच
अन्य
फिंगर प्रिंट सेंसर


7. Motorola One Vision :
Motorola One Vision


मोटोरोला का यह मोबाइल फोन 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस की डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें सैमसंग का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 4 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटर्नल मैमोरी से लैस स्मार्टफोन है जिसमें 48 मेगा पिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 25 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन को पावर देने के लिये इसमें 3500 एमएएच की बैटरी का प्रयोग किया गया है।


Specification and Features :

फीचर्स
स्पेसीफिकेशन्स
डिस्प्ले
6.3 इंच
रेजोलूशन
1080 x 2520 पिक्सल FHD+
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्राइड पाई 9
प्रोसेसर
सैमसंग एक्जिनस 9609
प्रोसेसर कोर
ऑक्टा कोर
प्राइमरी क्लॉक स्पीड
2.2 गीगा हर्ट्ज
रैम
4 जीबी
इंटर्नल मैमोरी
128 जीबी
मैमोरी कार्ड स्लॉट टाइप
हाईब्रिड स्लॉट
मैमोरी कार्ड कैपेसिटी
256 जीबी
प्राइमरी कैमरा
48एमपी+5एमपी
सेल्फी कैमरा
25 एमपी
बैटरी कैपेसिटी
3500 एमएएच
अन्य
फिंगर प्रिंट सेंसर


8. Samsung Galaxy A50 :
Samsung Galaxy A50


सैमसंग के स्मार्टफोन अपनी डिस्प्ले के लिये जाने जाते हैं क्योंकि सैमसंग के फोन में एमोएलईडी की डिस्प्ले मिलती है। इसी प्रकार सैमसंग गैलेक्सी ए50 स्मार्टफोन में आपको 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर ऐमोएलईडी की डिस्प्ले देखने को मिलती है। यह 2.3 गीगा हर्ट्ज के ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आता है। जिसमें 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की रोम मिल जाती है। अगर बात करें इस फोन के कैमरे की तो यह स्मार्टफोन तीन बैक कैमरा लैंस के साथ आता है जिसका मेन कैमरा 25 मेगा पिक्सल का दिया गया है जबकि 25 मेगा पिक्सल का ही सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।


Specification and Features :

फीचर्स
स्पेसीफिकेशन्स
डिस्प्ले
6.4 इंच
रेजोलूशन
1080 x 2340 पिक्सल FHD+
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्राइड पाई 9
प्रोसेसर
सैमसंग एक्जिनस 9610
प्रोसेसर कोर
ऑक्टा कोर
प्राइमरी क्लॉक स्पीड
2.3 गीगा हर्ट्ज
रैम
4 जीबी
इंटर्नल मैमोरी
64 जीबी
मैमोरी कार्ड स्लॉट टाइप
डेडीकेटेड स्लॉट
मैमोरी कार्ड कैपेसिटी
512 जीबी
प्राइमरी कैमरा
25एमपी+5एमपी+8एमपी
सेल्फी कैमरा
25 एमपी
बैटरी कैपेसिटी
4000 एमएएच
अन्य
फिंगर प्रिंट सेंसर


9. Samsung Galaxy M30s :
Samsung Galaxy M30s


सैमसंग गैलैक्सी एम 30 एस स्मार्टफोन में आपको 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलती है साथ ही साथ इसमें तीन रियर कैमरे मिलते है जिसमें से मेन कैमरा 48 मेगा पिक्सल का और फ्रंट कैमरा 16 मेगा पिक्सल का दिया गया है। यह 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस की सुपर एमोएलईडी डिस्प्ले के साथ आता है। यह फोन 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की रोम के साथ आता है जिसकी इंटर्नल मैमोरी को 512 जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं।

Specification and Features :

फीचर्स
स्पेसीफिकेशन्स
डिस्प्ले
6.4 इंच
रेजोलूशन
1080 x 2340 पिक्सल FHD+
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्राइड पाई 9
प्रोसेसर
सैमसंग एक्जिनस 9611
प्रोसेसर कोर
ऑक्टा कोर
प्राइमरी क्लॉक स्पीड
2.3 गीगा हर्ट्ज
रैम
4 जीबी
इंटर्नल मैमोरी
64 जीबी
मैमोरी कार्ड स्लॉट टाइप
डेडीकेटेड स्लॉट
मैमोरी कार्ड कैपेसिटी
512 जीबी
प्राइमरी कैमरा
48एमपी+8एमपी+5एमपी
सेल्फी कैमरा
16 एमपी
बैटरी कैपेसिटी
6000 एमएएच
अन्य
फिंगर प्रिंट सेंसर



10. Oppo A5 2020 :
Oppo A5 2020


ओप्पो ए5 2020 स्मार्टफोन वाटर ड्रॉप डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है जो 6.5 इंच की एचडी प्लस की स्क्रीन के साथ आता है। इस फोन में आपको चार बैक कैमरों वाला सेटअप देखने को मिलता है जिसका मेन कैमरा 12 मेगा पिक्सल लैंस के साथ आता है जबकि इसका सेल्फी कैमरा 8 मेगा पिक्सल का है। यह एंड्राइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जिसमें 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटर्नल मैमोरी मिलती है । यह 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।


Specification and Features :

फीचर्स
स्पेसीफिकेशन्स
डिस्प्ले
6.5 इंच
रेजोलूशन
720 x 1600 पिक्सल FHD+
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्राइड पाई 9
प्रोसेसर
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665
प्रोसेसर कोर
ऑक्टा कोर
प्राइमरी क्लॉक स्पीड
1.8 गीगा हर्ट्ज
रैम
4 जीबी
इंटर्नल मैमोरी
64 जीबी
मैमोरी कार्ड स्लॉट टाइप
डेडीकेटेड स्लॉट
मैमोरी कार्ड कैपेसिटी
प्राइमरी कैमरा
12एमपी+8एमपी+2एमपी+2एमपी
सेल्फी कैमरा
8 एमपी
बैटरी कैपेसिटी
5000 एमएएच
अन्य
फिंगर प्रिंट सेंसर





अस्वीकरण : इसकी कोई गारंटी नहीं है कि इस पेज पर दी गई सभी जानकारियाँ 100% सत्य हों। इस पेज या वेबसाइट पर दिया गया डाटा केवल एक जानकारी के लिये है। पूर्ण जानकारी लेने के लिये ऑफीशियल वेबसाइट पर अवश्य देखें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *